return to news
  1. सोने-चांदी में इन्वेस्ट करने का एक नया तरीका, जानें क्या है बुलडेक्स, कैसे होगी गोल्ड-सिल्वर की ऑप्शन ट्रेडिंग?

बिजनेस न्यूज़

सोने-चांदी में इन्वेस्ट करने का एक नया तरीका, जानें क्या है बुलडेक्स, कैसे होगी गोल्ड-सिल्वर की ऑप्शन ट्रेडिंग?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 27, 2025, 14:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एक्सचेंज का उद्देश्य कीमती धातु सेगमेंट में निवेशकों को अधिक ‘हेजिंग’ उपकरण उपलब्ध कराना है। ‘हेजिंग’ से मतलब जोखिम से बचाव करना या अपनी इन्वेस्टमेंट/बिजनेस को कीमतों में उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखना है। सोमवार से प्रभावी हुए ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के सोने और चांदी के फ्यूचर ऑप्शन्स वाले इंडेक्स पर आधारित हैं।

सोना-चांदी

सोने-चांदी में इन्वेस्ट करने का एक नया तरीका

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने अपने सोने-चांदी से जुड़े इंडेक्स ‘एमसीएक्स बुलडेक्स’ पर मासिक विकल्प अनुबंध (Monthly Options Contract) शुरू किए हैं। एक्सचेंज का उद्देश्य कीमती धातु सेगमेंट में निवेशकों को अधिक ‘हेजिंग’ उपकरण उपलब्ध कराना है। ‘हेजिंग’ से मतलब जोखिम से बचाव करना या अपनी इन्वेस्टमेंट/बिजनेस को कीमतों में उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखना है। सोमवार से प्रभावी हुए ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के सोने और चांदी के फ्यूचर ऑप्शन्स वाले इंडेक्स पर आधारित हैं। इससे मार्केट सहभागियों को एक ही प्लैटफॉर्म के जरिए दोनों कीमती धातुओं में विविध विकल्प प्राप्त करने का मौका मिलता है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

यह ऑप्शन एक फाइनेंशियल डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट है, जो खरीदार को किसी अंतर्निहित परिसंपत्ति (Underlying asset) की एक निश्चित मात्रा को एक पूर्व निर्धारित मूल्य (जिसे स्ट्राइक प्राइस कहा जाता है) पर एक खास डेट (समाप्ति तिथि) पर या उससे पहले खरीदने या बेचने का अधिकार देता है..। एक्सचेंज ने कहा कि ‘एमसीएक्स बुलडेक्स’ निवेशकों और संस्थानों को लागत प्रभावी तरीके से सोना-चांदी सेगमेंट में संतुलित पहुंच प्रदान करता है, जो निवेश एवं ‘हेजिंग’ दोनों आवश्यकताओं को पूरा करता है।

एमसीएक्स की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीणा राय ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘एमसीएक्स बुलडेक्स पर विकल्पों की शुरुआत भारत के जिंस परिवेश में एक महत्वपूर्ण विकास का प्रतीक है।’ राय ने कहा, ‘यह एक अनूठा और इनोवेटिव प्रोडक्ट है, जो जिंस वायदा-विकल्प परिवेश में प्रोडक्ट्स की सीरीज को बढ़ाएगा और बाजार सहभागियों को सोना-चांदी (बुलियन) सेगमेंट में विभिन्न जिंस में निवेश करने में मदद करेगा।’ एक्सचेंज ने कहा कि क्षेत्रीय सूचकांकों पर विकल्प मूल्य जोखिम प्रबंधन के लिए प्रभावी उपकरण माने जाते हैं।

मार्केट में हलचल?
स्मार्ट टूल्स के साथ आगे बढ़ें
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख