return to news
  1. ₹3000 से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन पर क्या लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज? वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ

ट्रेंडिंग न्यूज़

₹3000 से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन पर क्या लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज? वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 12, 2025, 08:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

3000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर आपको यूपीआई पेमेंट के दौरान कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस तरह की खबरें जो आ रही हैं, यह पूरी तरह से निराधार हैं।

UPI ट्रांजैक्शन

UPI ट्रांजैक्शन को लेकर आ रही खबर पर वित्त मंत्रालय ने दी सफाई

Unified Payment Interface (UPI) यानी कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस को लेकर 11 जून को खबरें आ रही थीं कि सरकार आने वाले समय में 3000 रुपये से अधिक की यूपीआई पेमेंट पर MDR (Merchant Discount Rate) चार्जेस लगाने का मन बना रही है। हालांकि इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने इसको लेकर सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह खबर पूरी तरह से आधारहीन और मिसलीडिंग है। 11 जून यानी कि बुधवार को यह खबर आई कि 3000 रुपये से अधिक के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर MDR चार्जेस लगेंगे, जिससे यूजर्स थोड़ा घबराए हुए भी थे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इन सभी खबरों को झूठा बताते हुए X पर लिखा, ‘’यूपीआई ट्रांजैक्शन पर एमडीआर चार्ज लगाए जाने की अटकलें और दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार और भ्रामक हैं। इस तरह की निराधार और सनसनी पैदा करने वाली अटकलें हमारे नागरिकों के बीच अनावश्यक अनिश्चितता, भय और संदेह पैदा करती हैं। सरकार यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’

यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की खबरें आई हैं, यूपीआई ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्जेस लगाने को लेकर बीच-बीच में खबरें आती रहती हैं, कभी खबर आती है कि 2000 रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा, तो कभी 3000 रुपये से ज्यादा की पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। यहां यूपीआई यूजर्स के लिए जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है, कि उन्हें इस तरह की जानकारी पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहिए, जब तक कि इसकी आधिकारिक पुष्टि ना कर दी जाए। यूपीआई पेमेंट ने मई 2025 में एक नया मुकाम हासिल किया था। मई 2025 में 18 बिलियन से ज्यादा यूपीआई पेमेंट की गई थीं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख