return to news
  1. Sunita Williams की धरती पर वापसी करीब, कब-कहां देखें लाइव टेलिकास्ट, हर डीटेल यहां

ट्रेंडिंग न्यूज़

Sunita Williams की धरती पर वापसी करीब, कब-कहां देखें लाइव टेलिकास्ट, हर डीटेल यहां

Upstox

1 min read | अपडेटेड March 18, 2025, 16:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sunita Williams Landing LIVE: भारतीय मूल की ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स धरती पर लौटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से निकल चुकी हैं। 8 दिन के मिशन पर गईं सुनीता करीब 9 महीने के बाद स्पेस स्टेशन से लौट रही हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन पर गर्व जताते हुए उनकी सकुशल वापसी की कामना की है।

तीसरी बार स्पेस स्टेशन गई थीं सुनीता विलियम्स, अब वापसी के सफर पर। (तस्वीर: NASA)

तीसरी बार स्पेस स्टेशन गई थीं सुनीता विलियम्स, अब वापसी के सफर पर। (तस्वीर: NASA)

Sunita Williams: NASA ऐस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने का वक्त अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station, ISS) पर बिताने के बाद वापस लौट रही हैं। SpaceX का Dragon स्पेसक्राफ्ट सुनीता और उनके साथ गए बैरी 'बुच' विलमोर के अलावा दो और ऐस्ट्रोनॉट्स को लेकर लौटेगा।

PM मोदी ने भेजा खत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता के लिए ऐस्ट्रोनॉट माइक मैसीमीनो के हाथों एक खत भेजा है। उन्होंने खत में लिखा है कि भारत के 1.4 अरब लोगों को सुनीता पर गर्व है। पीएम मोदी ने लिखा है, 'हजारों मील होकर भी आप हमारे दिलों के करीब हैं। हम आपकी अच्छी सेहत और मिशन में सफलता की कामना करते हैं।'

कब लौटेंगी सुनीता, कहां देखें लाइव?

NASA की जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:35 बजे SpaceX Dragon स्पेस स्टेशन से निकल पड़ा था। इसके 19 मार्च को सुबह 3:27 बजे (3:27 am) लैंड होने की उम्मीद है।

स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग अमेरिका के फ्लोरिडा के तट पर होगी। इसके बाद ऐस्ट्रोनॉट्स को NASA के जॉनसन स्पेस स्पेस सेंटर लाया जाएगा। इसका लाइव टेलिकास्ट NASA के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।