return to news
  1. Axiom 04 Mission: क्या है Falcon 9 में LOx लीक जिसने टाला शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन?

ट्रेंडिंग न्यूज़

Axiom 04 Mission: क्या है Falcon 9 में LOx लीक जिसने टाला शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन?

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 11, 2025, 08:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Indian Astronaut Shubhanshu Shukla: पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारतीय ऐस्ट्रोनॉट को ले जाने वाले Axiom 4 मिशन को एक बार फिर रोक दिया गया है। 5वीं बार इस मिशन के लॉन्च को रोकना पड़ा है। इस बार SpaceX के Falcon 9 में LOx (Liquid Oxygen) टैंक में लीक के चलते मिशन को रोक दिया गया है। Axiom Space का यह मिशन वैज्ञानिक तौर पर तो अहम है ही, भारत की स्पेस क्षमता के लिए भी मील का पत्थर है।

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय होंगे।

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय होंगे।

Indian Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station, ISS) पर पहले भारतीय ऐस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) को ले जाने वाला Axiom 4 Mission 5वीं बार टल गया है। इसे मिशन को Elon Musk की कंपनी SpaceX का Falcon 9 रॉकेट लॉन्च करने वाला है और कंपनी के Dragon Spacecraft में क्रू ISS पर पहुंचेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

हालांकि, Falcon 9 में एक लीक का पता चलने के बाद मिशन को फिलहाल टाल दिया गया है। SpaceX ने X (पहले ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने पोस्ट में बताया कि स्पेस स्टेशन के लिए Ax-4 के Falcon 9 लॉन्च को रोक दिया गया है। इससे SpaceX की टीम को पोस्ट-स्टैटिक फायर बूस्टर इंस्पेक्शन में मिलने वाली LOx लीक को रिपेयर करने का समय मिल जाएगा।

अभी लॉन्च की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी ने बताया कि ये चेक पूरा होने के बाद और रेंज की उपलब्धता के आधार पर नई लॉन्च डेट शेयर की जाएगी। इसके पहले ये मिशन मंगलवार 10 जून को लॉन्च होना था लेकिन मौसम की खराबी के कारण इसे 11 जून के लिए टाल दिया गया था।

इस बारे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) ने भी पोस्ट कर बताया कि Falcon 9 लॉन्च वीइकल की बूस्टर स्टेज के दौरान लॉन्च पैड पर हॉट टेस्ट किया गया। इस दौरान प्रोपल्शन बे में LOx लीक को डिटेक्ट किया गया।

ISRO की टीम ने Axiom और SpaceX के एक्सपर्ट्स के साथ इस पर चर्चा की और फैसला किया गया कि पहले लीक को ठीक किया जाएगा और फिर वैलिडेशन टेस्ट के बाद लॉन्च को क्लियर किया जाएगा। इसलिए पहले भारतीय गगनयात्री को ISS भेजने के लिए ये लॉन्च टाल दिया गया है।

क्या है LOx लीक जिसके चलते टला मिशन?

Falcon 9 से जुड़ी इस LOx यानी लिक्विड ऑक्सिजन लीक के बारे में पहले पता नहीं लगाया जा सका था। रॉकेट्स में ऑक्सिजन का इस्तेमाल ऑक्सिडाइजर के तौर पर किया जाता है। यानी ईंधन के कंबशन के लिए यह जरूरी होती है और लॉन्च के लिए थरूरी थ्रस्ट पैदा होता है।

जब ऑक्सिजन का तापमान इतना कम कर दिया जाता है कि वह लिक्विड हो जाए तो इसकी डेंसिटी कम हो जाती है। इस लिक्विड ऑक्सिजन को ज्यादा मात्रा में स्टोर करना और स्पेस मिशन्स पर लेकर जाना गैस की शक्ल में ऑक्सिजन से ज्यादा आसान होता है।

LOx टैंक के प्रेशर और तापमान को इस तरह मेंटेन करना पड़ता है कि ना ही इससे लिक्विड ऑक्सिजन लीक हो और ना ही यह गैस के फॉर्म में लौटने लगे। हालांकि, LOx टैंक में लीक होने से थ्रस्ट पर असर पड़ता है और किसी चीज को ऑर्बिट में भेजने के लिए यह काफी नहीं रह जाता। इसलिए लॉन्च के पहले टैंक से हर लीक को चेक किया जाता है।

क्यों खास है Axiom 4 Mission?

Axiom Space का यह मिशन वैज्ञानिक तौर पर तो अहम है ही, भारत की स्पेस क्षमता के लिए भी मील का पत्थर है। ना सिर्फ इस मिशन के साथ ISS पर भारत पहला कदम रखेगा, बल्कि पहली बार बायोटेक्नॉलजी से जुड़े भारतीय एक्सपेरिमेंट भी ISS की माइक्रोग्रैविटी में किए जाएंगे।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख