return to news
  1. सरकार ने AC, LED लाइट के लिए PLI योजना के तहत आवेदन सुविधा फिर खोली, कैसे उठा सकते हैं लाभ?

ट्रेंडिंग न्यूज़

सरकार ने AC, LED लाइट के लिए PLI योजना के तहत आवेदन सुविधा फिर खोली, कैसे उठा सकते हैं लाभ?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 14, 2025, 12:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पीएलआई का मतलब उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production-Linked Incentive) योजना है, जो भारतीय कंपनियों को उनके उत्पादन और बिक्री को बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देती है ताकि आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिल सके।

एयर कंडीशनर

एसी, एलईडी लाइट के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन सुविधा फिर खुली

सरकार ने ‘व्हाइट गुड्स’ (एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (Production Linked Incentive, PLI) योजना के लिए आवेदन खिड़की 30 दिन के लिए फिर से खोल दी है है। यह सुविधा 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक खुली रहेगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘एसी और एलईडी लाइट के लिए पीएलआई योजना की आवेदन खिड़की इस योजना के तहत अधिक निवेश करने की उद्योग की इच्छा के आधार पर फिर से खोली जा रही है।’ यह पीरियड खत्म होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि नए आवेदक और योजना के मौजूदा लाभार्थी, जो उच्च लक्ष्य खंड में जाना चाहते हैं और अधिक निवेश करने का प्रस्ताव रखते हैं या उनकी समूह कंपनियां किसी भिन्न लक्ष्य खंड के तहत आवेदन करती हैं, कुछ शर्तों के अधीन आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदक केवल योजना की शेष अवधि के लिए ही प्रोत्साहन के पात्र होंगे। प्रस्तावित चौथे दौर में स्वीकृत आवेदक अधिकतम दो साल के लिए पीएलआई के लिए पात्र होगा। अबतक, पीएलआई योजना के तहत 10,406 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश वाले 83 आवेदकों को लाभार्थियों के रूप में चुना गया है। बयान में कहा गया है कि इस निवेश से संपूर्ण मूल्य सीरीज में एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट्स के कलपुर्जों का निर्माण होगा। इसमें वे कलपुर्जे भी शामिल हैं जिनका वर्तमान में भारत में पर्याप्त मात्रा में विनिर्माण नहीं होता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 अप्रैल, 2021 को इस योजना को मंजूरी दी थी। यह योजना फाइनेंशियल ईयर 2021-22 से फाइनेंशियल ईयर 2028-29 तक सात सालों के पीरियड में क्रियान्वित की जाएगी और इसका परिव्यय 6,238 करोड़ रुपये है।

क्या है पीएलआई स्कीम?

पीएलआई का मतलब उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (Production-Linked Incentive) योजना है, जो भारतीय कंपनियों को उनके उत्पादन और बिक्री को बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देती है ताकि आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिल सके, घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके, रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें और भारत को एक ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग सेंटर बनाया जा सके। यह योजना विभिन्न क्षेत्रों में कंपनियों के वृद्धिशील उत्पादन (Incremental Production) पर आधारित होती है और इसके तहत सरकार कंपनियों को प्रोत्साहन राशि देती है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।