return to news
  1. Bank Holiday: आज कहां-कहां बंद हैं बैंक? कुछ काम कराने के लिए निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

ट्रेंडिंग न्यूज़

Bank Holiday: आज कहां-कहां बंद हैं बैंक? कुछ काम कराने के लिए निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 31, 2025, 10:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bank Holiday: Reserve Bank of India (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के बैंकों में छुट्टी रहेगी। बैंक की छुट्टी के समय आप नेट बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई के जरिए पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

बैंक में छुट्टी

किन-किन शहरों में आज बैंकों में छुट्टी रहेगी?

Bank Holiday: आज सरदार पटेल जयंती के चलते गुजरात की राजधानी अहमदाबाद समेत राज्य के तमाम शहरों में पब्लिक और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे, हालांकि देश के बाकी राज्यों में बैंकों में रेगुलर काम जारी रहेगा। Reserve Bank of India (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के बैंकों में छुट्टी रहेगी। बैंक की छुट्टी के समय आप नेट बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई के जरिए पैसों का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, हालांकि बैंक में जाकर होने वाले काम आज नहीं हो पाएंगे। अक्टूबर के महीने में तमाम राज्यों में अलग-अलग वजहों से काफी छुट्टियां रही हैं। अक्टूबर के महीने में 1, 2, 3, 4, 6, 7, 10, 18, 20, 21, 22, 23, 27, 28 और 31 को अलग-अलग वजहों से बैंकों में छुट्टी रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दरअसल बैंकों में छुट्टी राष्ट्रीय, धार्मिक और रीजनल वजहों से होती हैं। इसके अलावा देश के सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार के दिन भी बंद होते हैं और इसके अलावा हर रविवार को बैंकों में छुट्टी होती है। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवारों के अलावा बैंकों में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग वजहों से छुट्टी हो सकती है। अहमदाबाद में बैंक शुक्रवार यानी कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बंद हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल को 'भारत के लौह पुरुष' के रूप में जाना जाता है। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई और 1947 से 1950 तक देश के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के रूप में काम किया।

बैंकों में अगली छुट्टी कब है?

बेंगलुरु और देहरादून में अगला बैंक हॉलीडे शनिवार, 1 नवंबर को दो अलग-अलग अवसरों पर मनाया जाएगा। बेंगलुरु में कन्नड़ राज्योत्सव मनाया जाएगा, जबकि देहरादून में इस दिन इगास-बग्वाल मनाया जाएगा। कन्नड़ राज्योत्सव हर साल 1 नवंबर को 1956 में कन्नड़ भाषी क्षेत्रों के विलय और कर्नाटक राज्य के गठन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसलिए, इस दिन राज्य में सरकारी अवकाश रहता है। इगास बग्वाल, जिसे बूढ़ी दीपावली के नाम से भी जाना जाता है, इस वर्ष शनिवार, 1 नवंबर को मनाई जाएगी। यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल एकादशी, दीपावली के 11वें दिन मनाया जाता है और इसे उत्तराखंड के सबसे प्रिय लोक त्योहारों में से एक माना जाता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख