return to news
  1. 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे रेलवे टिकट बुक करने के नियम, उदाहरण से समझें कैसे काम करेगा नया तरीका?

ट्रेंडिंग न्यूज़

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे रेलवे टिकट बुक करने के नियम, उदाहरण से समझें कैसे काम करेगा नया तरीका?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 16, 2025, 08:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Railway Ticket Booking Rule: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ कुछ यूजर्स को टिकट बुक करने की अनुमति होगी। चलिए समझते हैं कि यह नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा या इसका असर पीआरएस काउंटर और एजेंटों के समय पर भी दिखेगा।

Railway ticket rule

भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव

Railway Ticket Booking Rule: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ट्रेन में सामान्य आरक्षण के लिए टिकट बुक करने का तरीका बदल जाएगा। इस बदलाव का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो रात में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की विंडो खुलते ही रिजर्वेशन करने की कोशिश करते हैं।

आधार वेरिफिकेशन होगा जरूरी

नए नियम के तहत, सामान्य आरक्षण खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट तक सिर्फ वही यूजर्स IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। जिन यात्रियों का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, उन्हें 15 मिनट इंतजार करना होगा। रेलवे का कहना है कि यह नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा। वहीं, कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों से टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उदाहरण से समझें नया सिस्टम

मान लीजिए आप नई दिल्ली से पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 25 नवंबर के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं। इस ट्रेन की बुकिंग विंडो 26 सितंबर की रात 12:20 बजे खुलेगी। अब 12:20 बजे से 12:35 बजे तक सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे। अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आपको 12:35 बजे के बाद ही मौका मिलेगा।

त्योहारों और शादी के सीजन में मददगार

त्योहारों जैसे दिवाली, छठ पूजा, होली और शादी-ब्याह के सीजन में सामान्य टिकटों की भी भारी मांग रहती है। बुकिंग विंडो खुलते ही कुछ ही मिनटों में सीटें फुल हो जाती हैं। रेलवे का मानना है कि आधार आधारित सिस्टम से शुरुआती मिनटों में नकली आईडी और गलत बुकिंग पर लगाम लगेगी और असली यात्रियों को टिकट मिलने का ज्यादा मौका मिलेगा।

पहले तत्काल बुकिंग में लागू हुआ था नियम

जुलाई 2025 में रेलवे ने तत्काल टिकटों के लिए आधार ऑथेंटिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था। उस समय कहा गया था कि IRCTC ऐप और वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर का अकाउंट आधार वेरिफाइड होना जरूरी है। अब यही नियम सामान्य आरक्षण के लिए भी लागू किया जा रहा है।

रेलवे ने साफ किया है कि एजेंटों और पीआरएस काउंटरों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। सामान्य आरक्षण की बुकिंग पहले की तरह यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले खुलेगी और रोजाना रात 12:20 बजे से लेकर रात 11:45 बजे तक जारी रहेगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख