return to news
  1. 8th Pay Commission को लेकर सरकार पर बढ़ा दबाव, AIRF की 19 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

ट्रेंडिंग न्यूज़

8th Pay Commission को लेकर सरकार पर बढ़ा दबाव, AIRF की 19 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 02, 2025, 14:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

8वें वेतन आयोग का इंतजार करोड़ों सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं और आए दिन इसके राजपत्रित अधिसूचना के जारी करने को लेकर सरकार पर दबाव भी बढ़ रहा है। अब AIRF ने 19 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

8वां वेतन आयोग

8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार पर बढ़ा तनाव

All India Railwaymen’s Federation (AIRF) यानी कि अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ ने दशहरा से पहले कर्मचारियों को मिलने वाले प्रोडक्टिविटी-बेस्ड बोनस में बढ़ोतरी करने और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर राजपत्रित अधिसूचना (Gazette Notification) जारी करने की मांग की है। एआईआरएफ ने कहा है कि सरकार की मंजूरी के छह महीने बाद भी आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। महासंघ ने चेतावनी दी है कि वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर 19 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।

एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों, खासकर रेलवे कर्मचारियों में इस मुद्दे को लेकर गहरा असंतोष है। इस बीच, भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (आईआरईएफ) ने कहा कि रेल कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस की कैलकुलेशन अब भी छठे वेतन आयोग की न्यूनतम वेतन दर 7,000 रुपये के आधार पर हो रही है, जबकि कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से ही सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम 18,000 रुपये का वेतन मिल रहा है।

आईआरईएफ के महासचिव सर्वजीत सिंह ने छठे वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन के आधार पर बोनस दिया जाना 'सरासर अन्याय' है। एआईआरएफ ने भी बोनस की गणना के लिए 7,000 रुपये की मासिक सीमा को 'पूरी तरह अनुचित' बताते हुए इसे मौजूदा वेतन ढांचे के अनुसार जल्द संशोधित करने की मांग की है। मिश्रा ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा और दशहरा से पहले बोनस का भुगतान किया जाए ताकि कर्मचारी त्योहार को सम्मान एवं सहजता से मना सकें।

भाषा इनपुट के साथ
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।