return to news
  1. 23,000 से अधिक FB पेज और अकाउंट्स कर रहे थे Deepfake की मदद से धोखाधड़ी, Meta ने धरदबोचा

ट्रेंडिंग न्यूज़

23,000 से अधिक FB पेज और अकाउंट्स कर रहे थे Deepfake की मदद से धोखाधड़ी, Meta ने धरदबोचा

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 08, 2025, 09:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी का यह नया तरीका स्कैमर्स ने खोजा था और लेकिन ने Meta ने इन्हें धरदबोचा। आप भी स्कैमर्स से बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें के जालसाजों से बचने के लिए आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।

ऑनलाइन स्कैम

मेटा ने फेसबुक पर स्कैम कर रहे 23,000 से ज्यादा अकाउंट्स और पेजों को धरदबोचा

सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बुधवार को बताया कि मार्च में फर्जीवाड़े में पकड़े गए 23,000 से ज्यादा फेसबुक पेज और अकाउंट्स को हटा दिया गया है। मेटा ने बताया कि इन फेसबुक पेजों और अकाउंट्स से भारत और ब्राजील के लोगों को निशाना बनाया जा रहा था और फर्जीवाड़े में फंसाया जा रहा था। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने कहा कि घोटालेबाजों ने ब्राजील और भारत में डीपफेक जैसी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

मेटा ने बताया कि ये स्कैमर्स लोगों को इन्वेस्टमेंट सलाह देने के नाम पर मैसेजिंग ऐप पर रिडायरेक्ट कर रहे थे और कुछ मामलों में एक नकली वेबसाइट पर भेज रहे थे, जो Google Playstore की नकल थी। मेटा ने इन स्कैमर्स की करतूत बताते हुए कहा, स्कैमर्स Deepfake और बाकी टेक्नॉलजी की मदद से मशहूर पर्सनल फाइनेंस कंटेंट क्रीएटरों, क्रिकेट प्लेयर्स और ब्राजील और भारत के बड़े व्यापारियों की मदद से स्कैम इन्वेस्टमेंट ऐप्स और गैंबलिंग वेबसाइट्स को प्रमोट कर रहे थे।

मेटा ने बयान में कहा, ‘मार्च में हमने धोखाधड़ी की कई गतिविधियों में डूबे 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और अकाउंट्स को हटा दिया, जो मुख्य रूप से ब्राजील और भारत के लोगों को टारगेट करते थे।’ मेटा ने धोखाधड़ी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही कोशिशों के तहत लोगों को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और पेमेंट्स से संबंधित फर्जीवाड़ों की पहचान करने और उनसे खुद को बचाने में मदद करने के लिए जानकारी और आसान सुझाव दिए हैं। फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी का यह नया तरीका स्कैमर्स ने खोजा था और लेकिन ने Meta ने इन्हें धरदबोचा। आप भी स्कैमर्स से बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें के जालसाजों से बचने के लिए आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि स्कैमर्स समय के साथ-साथ और टेक्नॉलजी की मदद से नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं।

भाषा इनपुट के साथ
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख