return to news
  1. Air India Crash Latest Updates: Boeing 787-8 (B788) उड़ान भरने के चंद मिनटों में क्रैश, मेडे कॉल दी, फिर सन्नाटा

ट्रेंडिंग न्यूज़

Air India Crash Latest Updates: Boeing 787-8 (B788) उड़ान भरने के चंद मिनटों में क्रैश, मेडे कॉल दी, फिर सन्नाटा

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 12, 2025, 15:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Air India AI171 Flight Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट में एयरइंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर हवाई जहाज क्रैश हो गया। 242 यात्रियों को लंदन गैटविक ले जा रहे इस प्लेन ने ATC को मेडे की कॉल भी दी थी। इस हादसे पर ज्यादा जानकारियां सामने आ रही हैं। यहां देखते हैं अभी तक इसके बारे में क्या अपडेट्स हैं...

एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर अहमदाबाद में रिहायशी इलाके के ऊपर क्रैश। (तस्वीर: PTI)

एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर अहमदाबाद में रिहायशी इलाके के ऊपर क्रैश। (तस्वीर: PTI)

Air India Boeing 787-8 Crash: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से दर्दनाक हादसे की खबरें आ रही हैं। आज दोपहर करीब 2 बजे एयर इंडिया का जहाज उड़ान के चंद मिनट बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में करीब 242 लोग सवार थे। DGCA के मुताबिक इसमें से 230 यात्री थे जबकि 2 पायलट और 10 क्रू सदस्य शामिल थे।
हादसे की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया ने X पर पोस्ट किया- फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, 12 जून 2025 को एक घटना का शिकार हो गई। फिलहाल, हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द से जल्द airindia.com और हमारे X हैंडल पर आगे की जानकारी साझा करेंगे।
अपडेट्स-
कंट्रोल रूम ऐक्टिवेटेड सिविल एविएशन मंत्रालय ने ऑपरेशनल कंट्रोल रूम ऐक्टिवेट कर दिया है। कॉन्टैक्ट: 011-24610843 | 9650391859
61 विदेश नागरिक एयर इंडिया ने डीटेल्स शेयर करते हुए बताया है कि जहाज में सवार 242 लोगों में से 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री थे।
एयरइंडिया ने जारी किया हॉटलाइन नंबर घटना के बारे में जानकारी के लिए एयरइंडिया ने पैसेंजर हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।
PM मोदी ने ली जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने सिविल एविएशन मंत्री के राममोहन नायडू से बात कर हादसे की जानकारी ली। पीएम ने केंद्रीय मंत्री से हर जरूरी मदद पहुंचाने को कहा है और साथ ही उन्हें भी अपडेट करते रहने को कहा है। नायडू ने पीएम को बताया कि वह अहमदाबाद एयरपोर्ट जाकर राहत और बचावकार्य के हालात देखेंगे।

PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है और उन्हें भी नायडू के साथ अहमदाबाद जाने को कहा है।

एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन- गहरे दुख के साथ मैं यह कन्फर्म करता हूं कि Air India flight, AI 171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक के बीच, आज दुखद हादसे का शिकार हो गई। हमारी गहरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ हैं जिनके अपने इस हादसे में थे। अभी हमारा फोकस इससे प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को सपोर्ट करने का है। हम इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम्स को असिस्ट करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

जैसे-जैसे हमें ज्यादा वेरिफाइड जानकारी मिलेगी, हम और अपडेट्स शेयर करेंगे। एक इमर्जेंसी सेंटर शुरू कर दिया गया है और जानकारी तलाश रहे परिवारों की मदद के लिए सपोर्ट टीम भी सेट अप की गई है।

न्यूज एजेंसी ANI को DGCA ने बताया- कैप्टन सुमीत सबरवाल के पास 8200 घंटों का अनुभव था। कोपायलट के पास 1100 घंटों को अनुभव था। ATC के मुताबिक एयरक्राफ्ट के रनवे 23 से 1339 IST पर निकला। फिर उसने ATC को MAYDAY कॉल दी लेकिन उसके बाद एयरक्राफ्ट को ATC की कॉल्स का कोई जवाब नहीं आया। एयरक्राफ्ट रनवे 23 से उड़ान के फौरन बाद एयरपोर्ट के बाहर गिर गया। दुर्घटनास्थल से घना काला धुआं आता दिखा।
फ्लाइट ऑपरेशन्स रद्द सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन्स फिलहाल रोक दिए गए हैं। एयरपोर्ट ने सभी यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट आने के पहले अपनी एयरलाइंस से अपडेट्स ले लें।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख