return to news
  1. कैसे एक पेनी स्टॉक कंपनी के मालिक रहे Larry Ellison बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी? एलन मस्क को दे दी थी मात

ट्रेंडिंग न्यूज़

कैसे एक पेनी स्टॉक कंपनी के मालिक रहे Larry Ellison बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी? एलन मस्क को दे दी थी मात

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 11, 2025, 11:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Larry Ellison ने Oracle stock की ऐतिहासिक तेजी से Elon Musk को पीछे छोड़ दिया, जिससे Larry Ellison की Net Worth बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई है। Tesla stock की गिरावट से Musk की नेटवर्थ घटकर 385 अरब डॉलर रह गई और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए। हालांकि थोड़ी देर में स्थिति बदल गई।

लैरी एलिसन

कैसे लैरी एलिसन बने पेनी स्टॉक के मालिक से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स?

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। Oracle के चेयरमैन और CTO Larry Ellison ने Elon Musk को पीछे छोड़ते हुए World’s Richest Person का खिताब हासिल कर लिया, जिससे Larry Ellison की Net Worth करीब US$393 अरब पहुंच गई, जबकि Musk की नेटवर्थ Tesla के शेयरों की गिरावट के कारण घटकर US$385 अरब रह गई। हालांकि थोड़े समय बाद ही एलन मस्क फिर से नंबर-1 बन गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के 11 सितंबर सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, एलन मस्क की संपत्ति $384B और एलिसन की $383B संपत्ति है।

Oracle stock की धमाकेदार रैली

Oracle ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जिसमें कंपनी ने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और AI बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। Oracle CEO Safra Catz के मुताबिक, कंपनी ने सिर्फ एक तिमाही में चार बड़े मल्टी-बिलियन डॉलर कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। इसके चलते कंपनी का RPO कॉन्ट्रैक्ट बैकलॉग 359% बढ़कर US$455 अरब तक पहुंच गया। नतीजों के बाद Oracle stock में करीब 40% का उछाल आया, जो पिछले तीन दशक से ज्यादा का सबसे बड़ा है। इसी तेजी ने Larry Ellison की संपत्ति को कई अरब डॉलर तक बढ़ा दिया।

Oracle क्यों बना गेमचेंजर?

Larry Ellison के पास Oracle में 41% हिस्सेदारी है, जो करीब 1.16 अरब शेयरों के बराबर है और कंपनी की ग्रोथ ने सीधे उनकी संपत्ति को नई ऊँचाई दी है। Oracle अब सिर्फ डेटाबेस सॉल्यूशंस कंपनी नहीं रही, बल्कि AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा खिलाड़ी बन चुकी है। हाल ही में Oracle AI Database लॉन्च करने की घोषणा ने निवेशकों को और आकर्षित किया। इस सर्विस के जरिए ग्राहक सीधे OpenAI, Google Gemini और xAI Grok जैसे LLMs का इस्तेमाल कर सकेंगे। यही इनोवेशन Oracle को Amazon AWS और Microsoft Azure जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती देने की ताकत दे रहा है।

कभी हुआ करता था पेनी स्टॉक

Larry Ellison ने साल 1977 में Oracle की नींव रखी थी, जब यह सिर्फ एक छोटे database solutions देने वाली कंपनी थी। मार्केट में लिस्टिंग के बाद शुरुआती दिनों में इसके शेयर निवेशकों के लिए खास आकर्षक नहीं थे। अक्टूबर 1996 तक Oracle के शेयर पेनी स्टॉक कैटेगरी में ही गिने जाते थे, क्योंकि इनकी कीमत लगातार 5 डॉलर से कम रही। नियमों के हिसाब से 5 डॉलर से कम कीमत वाले शेयरों को पेनी स्टॉक कहा जाता है। यही मामूली दाम वाला स्टॉक धीरे-धीरे क्लाउड और AI क्रांति की लहर पर सवार होकर आज ट्रिलियन-डॉलर वैल्यूएशन वाली टेक दिग्गज बन चुका है, जिसने Larry Ellison को world’s richest man की कुर्सी तक पहुंचा दिया।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.