return to news
  1. iPhone 17 के सबसे सस्ते और महंगे फोन की कीमत देखी आपने? 2TB तक मिल रहा है स्टोरेज

ट्रेंडिंग न्यूज़

iPhone 17 के सबसे सस्ते और महंगे फोन की कीमत देखी आपने? 2TB तक मिल रहा है स्टोरेज

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 09:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Apple ने iPhone 17 सीरीज़ भारत में लॉन्च कर दी है। इसमें चार मॉडल शामिल हैं, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। इस बार iPhone 17 Air नया मॉडल पेश किया गया है। वहीं Pro और Pro Max में 2TB तक स्टोरेज मिल रहा है।

iPhone 17

iPhone 17 लॉन्च हो गया है, किस मॉडल की कितनी कीमत है, यहां जानें

Apple ने मंगलवार को iPhone 17 सीरीज को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। इनकी भारतीय कीमतें और स्टोरेज वेरिएंट अब सामने आ गए हैं।

iPhone 17 की क्या है रेट?

iPhone 17 इस सीरीज का बेस मॉडल है, जो Apple का लेटेस्ट स्मार्टफोन सबसे कम कीमत पर पाने का मौका देता है। इसमें दो स्टोरेज विकल्प मिलते हैं, 256GB वैरिएंट की कीमत ₹82,900 और 512GB वैरिएंट की कीमत ₹1,02,900 रखी गई है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो Apple का अनुभव बजट फ्रेंडली दाम पर लेना चाहते हैं।

iPhone 17 Air Price in India

इस बार Apple ने पहली बार iPhone 17 Air को पेश किया है। यह मॉडल डिजाइन और वजन के मामले में सबसे अलग है। यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone बताया जा रहा है। इसके तीन स्टोरेज वैरिएंट हैं, 256GB की कीमत ₹1,19,900, 512GB की कीमत ₹1,39,900 और 1TB मॉडल की कीमत ₹1,59,900 रखी गई है।

iPhone 17 Pro Rates in India

iPhone 17 Pro को प्रोफेशनल यूज़र्स, क्रिएटर्स और गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कैमरा अपग्रेड, बेहतर परफॉर्मेंस और टिकाऊपन जैसी खूबियां शामिल हैं। यह मॉडल चार स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। 256GB की कीमत ₹1,34,900, 512GB की कीमत ₹1,54,900, 1TB की कीमत ₹1,74,900 और 2TB वैरिएंट की कीमत ₹2,29,900 रखी गई है।

iPhone 17 Pro Max Price in India

iPhone 17 Pro Max सीरीज़ का टॉप वेरिएंट है। इसमें सबसे बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। Pro Max भी चार स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। 256GB मॉडल की कीमत ₹1,49,900, 512GB की कीमत ₹1,69,900, 1TB की कीमत ₹1,89,900 और 2TB वैरिएंट की कीमत ₹2,29,900 रखी गई है।

किस मॉडल को खरीदना है सही

अगर आप Apple का लेटेस्ट फोन सबसे किफायती दाम पर लेना चाहते हैं तो iPhone 17 आपके लिए सही विकल्प है। iPhone 17 Air उन लोगों के लिए है जो स्लिम और प्रीमियम डिजाइन चाहते हैं। वहीं iPhone 17 Pro क्रिएटर्स और पावर यूज़र्स के लिए है। सबसे हाई-एंड फीचर्स के साथ iPhone 17 Pro Max उन ग्राहकों को टारगेट करता है जिन्हें सबसे बड़ा डिस्प्ले और 2TB स्टोरेज की जरूरत है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।