return to news
  1. New tatkal booking rules: IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक, 1 जुलाई से लागू होगा नया तत्काल टिकट बुकिंग नियम

ट्रेंडिंग न्यूज़

New tatkal booking rules: IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक, 1 जुलाई से लागू होगा नया तत्काल टिकट बुकिंग नियम

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 18, 2025, 17:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

New tatkal booking rules:15 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करते समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा। यह नियम ऑनलाइन, काउंटर पर या एजेंटों के जरिए बुकिंग समेत सभी बुकिंग मोड पर लागू होता है। ध्यान रहे कि आपका आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर एक्टिव हो।

IRCTC

Tatkal booking rules: टिकट बुकिंग के समय आधार कार्ड में दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करना होगा।

New tatkal booking rules: IRCTC प्लेटफॉर्म पर तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए नया नियम एक जुलाई से लागू होने वाला है। इसके तहत तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर्स के आधार का उनके IRCTC अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। टिकट बुकिंग के समय आधार कार्ड में दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करना होगा। इसके बाद ही तत्काल में टिकट बुक किया जा सकेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है। केवल इस प्रक्रिया के माध्यम से वेरिफाइड पैसेंजर्स को ही टिकट बुक करने की अनुमति दी जाएगी।

आधार को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें?

  • www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें।
  • अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।
  • ‘My Account’ पर जाएं और ‘Link Your Aadhaar’ या ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करें।
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें।
  • ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें।
  • कंसेंट फॉर्म एक्सेप्ट करें और सबमिट करें।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके IRCTC प्रोफाइल में आधार स्टेटस ‘वेरिफाइड’ के रूप में दिखाई देगा।

आधार-वेरिफाइड पैसेंजर्स को मास्टर लिस्ट में कैसे जोड़ें?

तत्काल टिकट बुक करते समय केवल आधार-वेरिफाइड पैसेंजर्स को ही सेलेक्ट किया जा सकता है। वेरिफाइड पैसेंजर्स को जोड़ने की प्रक्रिया यहां बताई गई है।

  • लॉग इन होने के बाद ‘My Profile’ पर और इसके बाद ‘Master List’ पर जाएं।
  • पैसेंजर का नाम, लिंग, जन्मतिथि और आधार नंबर जोड़ें।
  • ID प्रूफ के तौर पर आधार सेलेक्ट करें।
  • डिटेल सबमिट करें।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेरिफिकेशन स्टेटस ‘pending’ से बदलकर ‘verified’ हो जाएगी।

15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य

15 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करते समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा। यह नियम ऑनलाइन, काउंटर पर या एजेंटों के जरिए बुकिंग समेत सभी बुकिंग मोड पर लागू होता है। ध्यान रहे कि आपका आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर एक्टिव हो।

आधार से जुड़े IRCTC अकाउंट्स से भी प्रति माह 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं, जबकि बिना आधार वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से 12 टिकट ही बुक किए जा सकते हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख