return to news
  1. क्या आपके iPhone पर नहीं चल रही HDFC बैंक की ऐप? ऐसा करते ही होगी मुश्किल हल

ट्रेंडिंग न्यूज़

क्या आपके iPhone पर नहीं चल रही HDFC बैंक की ऐप? ऐसा करते ही होगी मुश्किल हल

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 13:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले कुछ दिनों से iPhone यूजर्स के लिए HDFC बैंक की मोबाइल ऐप ढंग से काम नहीं कर पा रही थी। चलिए आपको बताते हैं कि क्या करने से आपकी यह मुश्किल मिनटों में दूर हो जाएगी।

HDFC नेटबैंकिंग

HDFC बैंक की मोबाइल ऐप

पिछले करीब चार-पांच दिनों से iPhone यूजर्स के लिए HDFC बैंक की मोबाइल ऐप सही से काम नहीं कर रही है। तमाम iPhone यूजर्स ने इसको लेकर शिकायत भी। जब भी यूजर्स अपने iPhone पर HDFC की ऐप खोल रहे थे, वह खुल तो जा रही थी, लेकिन लॉग-इन के लिए काफी समय तक अटक जा रही थी और इसके बाद यूजर्स अपने अकाउंट की जानकारी नहीं ले पा रहे थे। इसको लेकर तमाम iPhone यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के जरिए @HDFCBank_Cares को टैग करके अपनी मुश्किल बताई। जहां उन्हें इसका हल भी मिल गया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

HDFC Bank Cares ने ऐसे ही एक यूजर की शिकायत पर जवाब देते हुए लिखा, ‘अगर आपकी डिवाइस iOS 18.4 या 18.5 पर काम कर रही है और मोबाइलबैंकिंग ऐप अपेक्षित रूप से काम नहीं कर रही है, तो ऐप स्टोर से एप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करना एक रेकमेंडेड हल है।’ ऐसे ही जब iPhone यूजर नंदिनी शर्मा से हमने बात की, तो उन्होंने बताया, ‘मेरी भी HDFC की नेट बैंकिंग मैं अपने फोन से पिछले चार-पांच दिनों से लॉग-इन नहीं कर पा रही थी। मैंने कई बार कोशिश की और मुझे ऐसा लग रहा था कि नेटवर्क में कोई दिक्कत है। मैंने जब HDFC Bank Cares की पोस्ट देखी, तो तुरंत ही HDFC बैंक ऐप को पहले तो अपने फोन से डिलीट की।’

उन्होंने आगे बताया, ‘इसके बाद App Store में जाकर मैंने HDFC Bank ऐप को रिइंस्टॉल किया। इसके बाद मैंने रिइंस्टॉल करने के सभी स्टेप्स जो बताए गए, उसको फॉलो किया। SMS के जरिए अथंटिकेशन के बाद डेबिट कार्ड के जरिए मैंने HDFC Bank ऐप को फिर से लॉग-इन कर लिया।’ दरअसल HDFC Bank की ऐप को चलाने के लिए आप या तो डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके अपने फोन पर लगा सकते हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख