return to news
  1. Holi Metro Train Timings: होली के दिन दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें कब तक रहेंगी बंद

ट्रेंडिंग न्यूज़

Holi Metro Train Timings: होली के दिन दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें कब तक रहेंगी बंद

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 08:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा सभी लाइनों के लिए बहाल हो जाएगी, इसके बाद सामान्य दिनों की तरह की मेट्रो सेवा जारी रहेगी। होली के दिन मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया ही जाता है और इस बार भी ऐसा देखने को मिलने वाला है।

दिल्ली मेट्रो ट्रेन

होली के दिन कोई भी मेट्रो ट्रेन दोपहर 2:30 बजे तक नहीं चलेगी

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने जानकारी दी है कि होली के दिन दिल्ली में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। 14 मार्च को होली मनाई जानी है और होली के दिन कोई भी मेट्रो ट्रेन दोपहर 2:30 बजे तक नहीं चलेगी। दिल्ली में किसी भी लाइन पर मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है। दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा नॉर्मल दिनों में सुबह 5 बजे से शुरू होती है और रात में 11 बजे तक चलती है। हालांकि ऐसे खास दिनों पर मेट्रो ट्रेनों के समय में बदलाव होता रहता है।

होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा सभी लाइनों के लिए बहाल हो जाएगी, इसके बाद सामान्य दिनों की तरह की मेट्रो सेवा जारी रहेगी। होली के दिन मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया ही जाता है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी दी है।

होली के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) भी बंद रहेंगे। शेयर मार्केट इस तरह से होली के दिन बंद रहेगा। इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है, ऐसे में लोगों को लॉन्ग वीकेंड मनाने का भी मौका मिल जाएगा। होली भारत के अहम त्योहारों में से एक है और इस दिन लोग रंग खेलते हैं। नॉर्थ इंडिया में इस त्योहार का काफी ज्यादा महत्व होता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।