return to news
  1. बिहार युवा आयोग के गठन को मिली कैबिनेट में मंजूरी, किन लोगों को मिलेगा फायदा?

ट्रेंडिंग न्यूज़

बिहार युवा आयोग के गठन को मिली कैबिनेट में मंजूरी, किन लोगों को मिलेगा फायदा?

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 08, 2025, 13:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

रोजगार की तलाश में बिहार से युवाओं को पलायन करना पड़ता है और इस आयोग के गठन के बाद यह परेशानी कुछ कम होने की उम्मीद है। बिहार में युवा आबादी देश के बाकी राज्यों के काफी ज्यादा है। यह आयोग बिहार में स्थानीय युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने में प्राथमिकता देने के लिए नीति बनाएगा।

नीतीश कुमार

बिहार युवा आयोग के गठन को मिली कैबिनेट से मंजूरी

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। बिहार युवा आयोग के गठन के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। रोजगार की तलाश में बिहार से युवाओं को पलायन करना पड़ता है और इस आयोग के गठन के बाद यह परेशानी कुछ कम होने की उम्मीद है। बिहार में युवा आबादी देश के बाकी राज्यों के काफी ज्यादा है। यह आयोग बिहार में स्थानीय युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने में प्राथमिकता देने के लिए नीति बनाएगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है। समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी। यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो। सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार कर और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा। राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो।’

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख