return to news
  1. Chhath Puja 2025: ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा? जानिए किस स्टेशन से बुकिंग करने पर मिलेगी खाली सीट

ट्रेंडिंग न्यूज़

Chhath Puja 2025: ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा? जानिए किस स्टेशन से बुकिंग करने पर मिलेगी खाली सीट

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 24, 2025, 13:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

छठ पर घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा? IRCTC ऐप पर बिना लॉगिन किए 'Chart Vacancy' फीचर से आप चलती ट्रेन में भी खाली सीटें ढूंढ सकते हैं। इससे पता चल जाएगा कि किस स्टेशन से सीट मिलने की गारंटी है।

indian train ticket booking

छठ पूजा पर घर जाने के लिए IRCTC ऐप से ऐसे पाएं कन्फर्म सीट।

छठ पूजा का महापर्व बस आने ही वाला है और दिल्ली, मुंबई, सूरत जैसे बड़े शहरों से बिहार और पूर्वी यूपी जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हैं और टिकट 'वेटिंग' या 'रीग्रेट' (No Room) में हैं। ऐसे में लोग घर जाने के लिए परेशान हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि IRCTC के ऐप में ही एक ऐसा 'सीक्रेट' फीचर है, जो आपको यह बता सकता है कि ट्रेन में किन स्टेशनों के बीच सीटें खाली हैं? इस तरीके से आप पता लगा सकते हैं कि किस स्टेशन से टिकट बुक करने पर वह कन्फर्म हो जाएगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है यह IRCTC का खास फीचर?

हम बात कर रहे हैं IRCTC के 'चार्ट्स/वैकेंसी' (Charts/Vacancy) फीचर की। यह IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप, दोनों पर उपलब्ध है। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप में लॉगिन (Login) करने की भी जरूरत नहीं है। यह फीचर तब काम आता है जब ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाता है (आमतौर पर ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले)। यह आपको चलती ट्रेन में कोच-वाइज और बर्थ-वाइज खाली सीटों की पूरी जानकारी देता है।

कैसे पता चलेगा 'किस स्टेशन से' टिकट मिलेगा?

अक्सर होता यह है कि जब आप दिल्ली से पटना का टिकट खोजते हैं, तो वह वेटिंग दिखाता है। लेकिन हो सकता है कि उसी ट्रेन में कोई सीट दिल्ली से सिर्फ लखनऊ तक ही बुक हो और लखनऊ से वह सीट खाली हो जाए। या शायद कोई सीट कानपुर से पटना तक पूरी तरह खाली हो। आम बुकिंग में यह पता नहीं चलता, लेकिन 'चार्ट्स/वैकेंसी' फीचर आपको यही जानकारी देता है।

आप इस फीचर का इस्तेमाल करके यह देख सकते हैं कि आपकी पसंदीदा ट्रेन में, आपके शुरुआती स्टेशन (जैसे दिल्ली) से नहीं, तो क्या किसी अगले स्टेशन (जैसे कानपुर या प्रयागराज) से आपके आखिरी स्टेशन (जैसे पटना) तक कोई सीट खाली है।

इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

  • सबसे पहले IRCTC का ऐप या वेबसाइट खोलें।
  • होम पेज पर आपको 'Book Ticket' और 'PNR Status' के साथ ही 'Charts / Vacancy' का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको ट्रेन का नाम या नंबर, यात्रा की तारीख (Date of Journey) और बोर्डिंग स्टेशन (Boarding Station) डालना होगा।
  • डिटेल भरने के बाद 'Get Train Chart' पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने उस ट्रेन का पूरा चार्ट खुल जाएगा। आप क्लास-वाइज (जैसे SL, 3A, 2A) और कोच-वाइज (जैसे S1, B1, A1) खाली सीटों की जानकारी देख सकते हैं।
  • आप यह भी देख सकते हैं कि कौन सा बर्थ नंबर किन दो स्टेशनों के बीच खाली (Vacant) है।

तो बुकिंग कैसे होगी कन्फर्म?

जैसे ही आपको इस चार्ट में किन्हीं दो स्टेशनों के बीच खाली सीट दिखती है (जैसे प्रयागराज से पटना), आप तुरंत IRCTC ऐप से 'करंट बुकिंग' (Current Booking) के जरिए उस खाली सीट को बुक कर सकते हैं। चार्ट बनने के बाद ये सीटें करंट बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाती हैं। इसके अलावा, अगर आप पहले से ही ट्रेन में हैं (वेटिंग टिकट पर), तो आप TTE को यह खाली सीट दिखाकर और नियमानुसार भुगतान करके भी वह सीट अपने नाम पर अलॉट करवा सकते हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख