return to news
  1. बिहार में एजुकेशन वर्कर्स की बल्ले-बल्ले, CM ने मानदेय राशि की दोगुनी, किसे मिलेंगे कितने रुपये

ट्रेंडिंग न्यूज़

बिहार में एजुकेशन वर्कर्स की बल्ले-बल्ले, CM ने मानदेय राशि की दोगुनी, किसे मिलेंगे कितने रुपये

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 01, 2025, 15:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार यानी कि आज ऐलान किया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) में कार्यरत रसोइयों की मानदेय राशि दोगुनी कर दी गई है। मिड डे मील में काम करने वाले रसोइयों की मानदेय राशि पहले 1650 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 3300 रुपये करने का फैसला लिया गया है।

बिहार एजुकेशन वर्कर्स

बिहार एजुकेशन वर्कर्स की मानदेय राशि में इजाफा

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावों से पहले नीतीश कुमार सरकार जनता को अलग-अलग तरह से खुश करने में लगी हुई है। हाल में बिहार सरकार ने आशा और ममता वर्कर्स की प्रोत्साहन राशि में क्रम से तिगुनी और दोगुनी वृद्धि का ऐलान किया था और अब बिहार सरकार एजुकेशन वर्कर्स के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार यानी कि आज ऐलान किया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) में कार्यरत रसोइयों की मानदेय राशि दोगुनी कर दी गई है। मिड डे मील में काम करने वाले रसोइयों की मानदेय राशि पहले 1650 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 3300 रुपये करने का फैसला लिया गया है।

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा, ‘नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। साल 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपए हो गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण और आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने इन कर्मियों की मानदेय राशि में सम्मानजनक वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का फैसला लिया है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘शिक्षा विभाग के अंतर्गत मिड डे मील में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1,650 रुपये से 3,300 रुपये करने का फैसला लिया गया है। वहीं माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5,000 रुपये से दोगुना करते हुए इसे अब 10,000 रुपये करने का फैसला लिया गया है। साथ ही शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8,000 रुपये से दोगुना करते हुए अब 16,000 रुपये करने का फैसला लिया गया है। साथ ही इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपये की जगह पर 400 रुपये करने का फैसला लिया गया है। इससे कार्यरत कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह और लगन से अपने कामों का निष्पादन करेंगे।’

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख