return to news
  1. Online धोखाधड़ी से निपटने के लिए भारती एयरटेल ने लॉन्च किया AI संचालित फ्रॉड डिटेक्शन सल्यूशन, कस्टमर्स को फ्री में मिलेगी सर्विस

ट्रेंडिंग न्यूज़

Online धोखाधड़ी से निपटने के लिए भारती एयरटेल ने लॉन्च किया AI संचालित फ्रॉड डिटेक्शन सल्यूशन, कस्टमर्स को फ्री में मिलेगी सर्विस

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 10:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Online धोखाधड़ी से निपटने के लिए भारती एयरटेल ने AI संचालित फ्रॉड डिटेक्शन सल्यूशन लॉन्च कर दिया है। यह सर्विस एयरटेल कस्टमर्स को फ्री में मिलेगी। हरियाणा सर्कल में फिलहाल शुरू कर दी गई है।

ऑनलाइन फ्रॉड

भारती एयरटेल ने लॉन्च किया AI संचालित फ्रॉड डिटेक्शन सल्यूशन

दुनियाभर में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है और स्मार्टफोन के जरिए साइबर फ्रॉड ने करोड़ों लोगों को अपना निशाना बनाया है। इस बीच एयरटेल ने दुनिया का पहला फ्रॉड डिटेक्शन सल्यूशन लॉन्च किया है। इसके जरिए ई-मेल, ब्राउजर, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एसएमएस जैसे सभी कम्यूनिकेशन्स प्लैटफॉर्म पर मैलिशियस (दुर्भावनापूर्ण) लिंक्स का पता लगाया जा सकेगा। इतना ही नहीं ऐसे फ्रॉड लिंक्स को ब्लॉक भी किया जा सकेगा। इस सेफ सर्सिव को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए सहजता से एकीकृत और ऑटोमेटिक रूप से सक्षम किया जाएगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इसमें बताया गया कि अगर कोई यूजर किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करता है, जिसे एयरटेल एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम ने मैलिशियस वेबसाइट के तौर पर फ्लैग कर रखा है, तो उस पेज की लोडिंग ब्लॉक कर दी जाएगी और यूजर को अलग पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां एक्सप्लेन किया गया होगा कि क्यों यह लिंक मैलिशियस फ्लैग किया गया है।

यह सर्विस अभी तक हरियाणा सर्कल में शुरू हुई है, जबकि देश के बाकी हिस्से में इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल देश भर में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड से निपटने के लिए यह सर्विस लाई गई है। एयरटेल ने कहा कि उसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित मल्टी-टियर इंटेलिजेंस प्लैटफॉर्म कस्टमर्स को घोटालों और धोखाधड़ी के पूरे स्पेक्ट्रम से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टेल्को के खतरे का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है जो सभी प्लैटफॉर्म पर डोमेन फिल्टरिंग करता है और डिवाइस के बीच लिंक को ब्लॉक करता है।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘हमारा AI आधारित टूल इंटरनेट ट्रैफिक को स्कैन करता है, ग्लोबल रिपॉजिटरी और रियल टाइम में थ्रेट एक्टर्स के हमारे अपने डेटाबेस की जांच करता है और धोखाधड़ी वाली वेबसाइट्स को ब्लॉक करता है। हमारा समाधान पहले ही 6 महीने की टेस्टिंग में सटीकता के जबर्दस्त स्तर पर पहुंच चुका है। हम तब तक लगातार काम करते रहेंगे जब तक कि हम अपने नेटवर्क को स्पैम और घोटाले से पूरी तरह सुरक्षित नहीं बना लेते।’

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख