return to news
  1. Bank holidays in August 2025: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग न्यूज़

Bank holidays in August 2025: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 28, 2025, 16:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bank holidays in August 2025: रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अगस्त में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। बैंक की छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती हैं और ये नेशनल, रीजनल और त्योहारों के आधार पर तय होते हैं।

Bank holidays in August

Bank holidays in August 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के मुताबिक अगस्त में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे।

Bank holidays in August 2025: अगर आप बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम अगस्त महीने में निपटाना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक जाने की योजना बनाने से पहले आपको अगले महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के मुताबिक अगस्त में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे।

इसके अलावा, रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अगस्त में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें बैंक की छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती हैं और ये नेशनल, रीजनल और त्योहारों के आधार पर तय होते हैं। यहां अगस्त 2025 में अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है।

3 अगस्त

रविवार के चलते पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

8 अगस्त

सिक्किम में बैंक 8 अगस्त को Tendong Lho Rum Faat के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।

9 अगस्त

गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में रक्षा बंधन और झूलन पूर्णिमा के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। दूसरा शनिवार होने के चलते भी पूरे देश के बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

10 अगस्त

रविवार के चलते पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

13 अगस्त

मणिपुर में बैंक 13 अगस्त को देशभक्त दिवस के चलते बंद रहेंगे।

15 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। कई राज्य 15 अगस्त को पारसी नव वर्ष मनाएंगे।

16 अगस्त

जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात, मध्य प्रदेश, मिजोरम, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, श्रीनगर और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

17 अगस्त

रविवार के चलते पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त

महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के उपलक्ष्य में 19 अगस्त को मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।

23 अगस्त

भारत भर में बैंक चौथे शनिवार के चलते बंद रहेंगे।

24 अगस्त

रविवार के चलते बैंकों में कामकाज बंद।

25 अगस्त

प्रसिद्ध संत, विद्वान और सांस्कृतिक हस्ती श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि (Tirubhav Tithi of Srimanta Sankardeva) के उपलक्ष्य में 25 अगस्त को असम के बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त

गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत के उपलक्ष्य में 27 अगस्त को महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, गोवा और आंध्र प्रदेश के बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त

गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गोवा के बैंक बंद रहेंगे और नुआखाई के उपलक्ष्य में ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त

रविवार के चलते बैंक बंद।

ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी जारी

कस्टमर्स बैंक की छुट्टियों के दौरान देश भर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, NEFT/RTGS ट्रांसफर फॉर्म, डिमांड ड्राफ्ट अनुरोध फॉर्म और चेकबुक फॉर्म का उपयोग करके फंड ट्रांसफर किए जा सकते हैं। कार्ड सेवाओं के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ATM कार्ड का लाभ भी उठाया जा सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख