return to news
  1. RBI Bank Holiday List: इस सप्ताह अलग-अलग राज्यों में कुल तीन दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग न्यूज़

RBI Bank Holiday List: इस सप्ताह अलग-अलग राज्यों में कुल तीन दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 25, 2025, 09:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस सप्ताह अलग-अलग राज्यों में कुल तीन दिन बैंक की छुट्टी होगी। आरबीआई के हॉलीडे कैलेंडर के हिसाब से किस राज्य में किस दिन बैंक की छुट्टी होगी, यहां चलिए पूरी लिस्ट देखते हैं।

बैंक हॉलीडे

25, 27 और 28 अगस्त को किस-किस राज्य में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

Reserve Bank of India (RBI) यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट के हिसाब से रीजनल त्योहारों और पर्वों के कारण कई राज्यों के पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स के बैंक 25, 27 और 28 अगस्त को बंद रहेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह एक दिन शेयर मार्केट की भी छुट्टी रहेगी। इस हफ्ते किस-किस दिन किन-किन राज्यों में बैंकों की छुट्टी होगी, चलिए एक नजर डालते हैं। 25 अगस्त को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। स्थानीय त्योहार के चलते आज गुवाहाटी में बैंक नहीं खुलेंगे और इस एरिया में प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर्स के बैंक बंद होंगे। 16वीं शताब्दी के महान संत और समाज सुधारक श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि के कारण गुवाहाटी में आज बैंक बंद होंगे। उनका जन्म 1449 में हुआ था और 1568 में उनका निधन हो गया था। असम में हर साल उनकी पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है। इस दिन बैंकिंग कामकाज ठप रहता है।

27 अगस्त को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे, इसके बाद 28 अगस्त को भुवनेश्वर और पणजी में बैंकों की छुट्टी रहेगी। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है, जबकि कुछ जगहों पर यह 28 अगस्त को मनाई जाएगी। ये छुट्टी, नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स ऐक्ट के तहत RBI के क्षेत्रीय हॉलीडे कैलेंडर का हिस्सा हैं, जो स्थानीय रीति-रिवाजों और त्योहारों के आधार पर राज्यों में अलग-अलग होता है। यहां एक बात जो ध्यान देने वाली है, वह ये है कि ये छुट्टियां जिन राज्यों में हैं, वहीं बैंक बंद होंगे, बाकी राज्यों में जैसे काम चलता वैसे चलेगा। बैंक हॉलीडे के दौरान, कस्टमर्स नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम के जरिए सर्विसेज यूज कर पाएंगे।

इस सप्ताह कब और कहां बैंक रहेंगे बंद
25 अगस्त (सोमवार)- श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि गुवाहाटी में छुट्टी
27 अगस्त (बुधवार)- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी/गणेश पूजा मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, पणजी में छुट्टी
28 अगस्त (गुरुवार)- गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई भुवनेश्वर, पणजी में छुट्टी

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर मार्केट भी बंद रहेंगे, NSE और BSE की हॉलीडे लिस्ट के हिसाब से 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख