return to news
  1. Amazon के क्लाउड यूनिट AWS का सर्वर ठप, Prime Video से Perplexity तक कई वेबसाइट्स और ऐप्स बंद

ट्रेंडिंग न्यूज़

Amazon के क्लाउड यूनिट AWS का सर्वर ठप, Prime Video से Perplexity तक कई वेबसाइट्स और ऐप्स बंद

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 15:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

AI स्टार्टअप Perplexity, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase और ट्रेडिंग ऐप Robinhood ने आउटेज के लिए AWS को जिम्मेदार ठहराया। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि प्लेटफॉर्म अभी डाउन है और समस्या का कारण AWS का इश्यू है, जिसे वे हल करने की कोशिश कर रहे हैं।

AWS

AWS कंपनियों, सरकारों और व्यक्तियों को ऑन-डिमांड कंप्यूटिंग पावर, डेटा स्टोरेज और अन्य डिजिटल सर्विसेज प्रदान करता है।

Amazon की क्लाउड सर्विस यूनिट AWS का सर्वर आज 20 अक्टूबर को अचानक डाउन हो गया है। इसके चलते Prime Video, Alexa और AWS समेत कई प्लेटफॉर्म की सर्विसेज ठप हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया भर की कई कंपनियों को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई लोकप्रिय वेबसाइट्स और ऐप्स प्रभावित हुए। इनमें Fortnite और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Perplexity समेत इन कंपनियों के वेबसाइट्स बंद

AWS ने अपने स्टेटस पेज पर अपडेट देते हुए कहा कि US-EAST-1 रीजन में कई AWS सर्विसेज के लिए एरर रेट बढ़ी है। AI स्टार्टअप Perplexity, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase और ट्रेडिंग ऐप Robinhood ने आउटेज के लिए AWS को जिम्मेदार ठहराया। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि प्लेटफॉर्म अभी डाउन है और समस्या का कारण AWS का इश्यू है, जिसे वे हल करने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या है AWS का बिजनेस?

AWS कंपनियों, सरकारों और व्यक्तियों को ऑन-डिमांड कंप्यूटिंग पावर, डेटा स्टोरेज और अन्य डिजिटल सर्विसेज प्रदान करता है। इसके सर्वर में किसी भी समस्या से उन सभी वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स में आउटेज आ सकता है जो AWS की क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर हैं। AWS की प्रतिद्वंदी कंपनियों में Google और Microsoft की क्लाउड सर्विसेज शामिल हैं।

हजारों यूजर्स को हुई परेशानी

Downdetector के अनुसार, एमेजॉन की शॉपिंग वेबसाइट, Prime Video और Alexa में भी इस दौरान समस्या आई। गेमिंग साइट्स जैसे Fortnite, Roblox, Clash Royale और Clash of Clans डाउन हुए, जबकि Paypal का Venmo और Chime जैसे वित्तीय प्लेटफॉर्म्स भी प्रभावित हुए। अमेरिका में हजारों यूजर्स के लिए Lyft ऐप भी डाउन रहा। मैसेजिंग ऐप Signal की प्रेसिडेंट Meredith Whittaker ने भी पुष्टि की कि उनका प्लेटफॉर्म भी AWS आउटेज से प्रभावित हुआ।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख