return to news
  1. Akshaya Tritiya Offers: सोने की खरीद पर निकले हैं बंपर ऑफर्स, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग न्यूज़

Akshaya Tritiya Offers: सोने की खरीद पर निकले हैं बंपर ऑफर्स, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 08:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अक्षय तृतीया आज पूरे भारत में मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। गोल्ड की पिछले कुछ समय में बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद इस मौके पर गोल्ड खरीद पर कंपनियां कई ऑफर्स लेकर आई हैं।

अक्षय तृतीया पर गोल्ड पर मिल रहे ऑफर्स

अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने पर मिल रहे हैं कई ऑफर्स

भारत में आज अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है और ऐसे में तमाम कंपनियां अलग-अलग ऑफर लेकर आई हैं। आभूषण विक्रेता सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छी मांग की उम्मीद कर रहे हैं और कस्टमर्स को लुभाने के लिए सोने के दाम और मेकिंग चार्जेस पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। तनिष्क, सेन्को गोल्ड, एमपी ज्वैलर्स और पीसी चंद्रा ज्वैलर्स जैसे प्रमुख ब्रांड ने इस मौके का लाभ उठाने के लिए कई तरह की छूट की घोषणा की है।

अंजलि ज्वैलर्स के निदेशक अनर्घा उत्तिया चौधरी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर काम अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय सोने में कंज्यूमर्स का विश्वास पहले से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, ‘सोने के प्रति लोगों की दीवानगी को भुनाने के लिए हम खरीदारी के अनुभव को कस्टमर्स के लिए अधिक रोमांचक बनाने के लिए मेकिंग चार्जेस पर छूट की पेशकश कर रहे हैं।’ कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 9000 रुपये प्रति ग्राम के आसपास है, जो पिछले साल की तुलना में 30% से अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘अगर मौजूदा परिस्थितियां जारी रहती हैं, तो शॉर्ट टर्म में सोने की कीमतें 5 से 7% तक बढ़ सकती हैं। कीमतों में तत्काल सुधार दिखाई नहीं दे रहा है और बाजार में अस्थिरता 2025 में जारी रहने की उम्मीद है।’ सेनको गोल्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुवनकर सेन ने कहा कि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण खरीद मात्रा में गिरावट आई है, लेकिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी की धारणा मजबूत रहने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी किफायती दाम बनाए रखने के लिए कई विकिल्पों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम शादी के गहनों में मोती और नग लगा सोने के इस्तेमाल को कम करने के लिए इनकी लागत 25-30% कम करने की कोशिश कर रहे हैं।’ सोने की खरीदारी को मजबूत निवेश मांग से भी समर्थन मिल रहा है।

इक्रा एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में इन्वेस्टमेंट सालाना आधार पर 98.54% बढ़कर 1,979.84 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 997.21 करोड़ रुपये थी। इसी पीरियड में गोल्ड ईटीएफ के लिए प्रबंधन अधीन शुद्ध संपत्ति (Net Assets Under Management) (AUM) 28,529.88 करोड़ रुपये से लगभग दोगुनी होकर 55,677.24 करोड़ रुपये हो गई। गोल्ड ईटीएफ उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन्स देता है जो सोने को भौतिक रूप से खरीदने की जटिलताओं के बिना सोने में निवेश करना चाहते हैं।

चांदी में भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। जेरोधा फंड हाउस के अनुसार, जनवरी 2025 तक भारत में सिल्वर ईटीएफ का एयूएम 13,500 करोड़ रुपये को पार कर गया। उद्योग जगत के लोगों का मानना ​​है कि अनुकूल ग्लोबल रुझान, उच्च निवेश मांग और त्योहारी भावना के साथ इसमें मजबूत वृद्धि होगी। एक नजर डालते हैं गोल्ड पर मिलने वाले ऑफर्स पर-

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

कंपनी 1000 से 9999 रुपये के बीच के सोने की खरीद पर 1% एक्स्ट्रा जबकि 10,000 रुपये से अधिक की खरीद पर 2% एक्स्ट्रा गोल्ड ऑफर कर रही है। यह ऑफर 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक रहेगा।

PhonePe और Paytm का ऑफर

PhonePe पर 2000 रुपये से अधिक के डिजिटल गोल्ड खरीदने पर 1% कैशबैक (मैक्सिमम 2000 रुपये ) मिलेगा, वहीं Paytm 500 रुपये से अधिक की खरीद पर 5% रिवॉर्ड पॉइंट और 9 रुपये प्रति दिन की गोल्ड SIP का ऑप्शन दे रहा है।

भाषा इनपुट के साथ
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख