return to news
  1. Air India का 242 पैसेंजर्स से भरा प्लेन क्रैश, अहमदाबाद से लंदन जा रही थी फ्लाइट

ट्रेंडिंग न्यूज़

Air India का 242 पैसेंजर्स से भरा प्लेन क्रैश, अहमदाबाद से लंदन जा रही थी फ्लाइट

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 12, 2025, 15:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Air India की इस फ्लाइट में 242 पैसेंजर सवार थे और इसने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने भी इस घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद इलाके में आसमान में धुएं का घना गुबार फैल गया। इसके बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स ऑपरेशन शुरू हो गया।

Air India plane

Air India plane crash: घटना के बाद इलाके में आसमान में धुएं का घना गुबार फैल गया।

Air India plane crash: एयर इंडिया का एक प्लेन AI171 आज 12 जून को क्रैश हो गया है। यह घटना गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक फ्लाइट में 242 पैसेंजर सवार थे और इसने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने भी इस घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद इलाके में आसमान में धुएं का घना गुबार फैल गया। इसके बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स ऑपरेशन शुरू हो गया।

Air India ने घटना पर दी प्रतिक्रिया

इस घटना पर एयर इंडिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर प्रतिक्रिया दी है। एयरलाइन ने कहा, "फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, 12 जून 2025 को एक घटना का शिकार हो गई। फिलहाल, हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द से जल्द airindia.com और हमारे X हैंडल (https://x.com/airindia) पर आगे की जानकारी साझा करेंगे।"

उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हुआ प्लेन

शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 ने कहा कि उसे विमान से अंतिम सिग्नल 08:08:51 UTC (13:38:51 IST) पर मिला, जो उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद था।

बचाव कार्य जारी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने कहा कि उसने गांधीनगर से 80 कर्मियों वाली टीम को विमान दुर्घटना स्थल पर भेज दिया है। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

DGCA ने घटना पर दी जानकारी

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस मामले पर अपने बयान में बताया कि इस विमान का नंबर VT-ANB था। इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सबरवाल के हाथ में थी और उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। कैप्टन सुमीत के पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था और सह-पायलट के पास 1100 घंटे का अनुभव था।

ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद विमान ने ‘MAYDAY’ कॉल दी (यह इमरजेंसी सिग्नल होता है), लेकिन उसके बाद ATC द्वारा किए गए किसी कॉल का जवाब नहीं मिला। विमान टेकऑफ के कुछ ही समय बाद एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया। दुर्घटना स्थल से घना काला धुआं उठता देखा गया।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।