return to news
  1. UPI–UPU इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट लॉन्च, अब डाकघरों के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकेंगे पैसे

पर्सनल फाइनेंस

UPI–UPU इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट लॉन्च, अब डाकघरों के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकेंगे पैसे

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 13:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

यह प्रोजेक्ट India Post, NPCI International Payments Ltd (NIPL) और UPU ने मिलकर तैयार किया है। इससे विदेश से पैसे भेजने और मंगाने की प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और सस्ती होगी। खासकर प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

upi

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने UPI–UPU इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

UPI–UPU Integration: भारत में अब एक बड़ा बदलाव आने वाला है। बहुत जल्द लाखों लोग डाकघरों के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में पैसे भेज और पा सकेंगे। यह सुविधा UPI प्लेटफॉर्म से जुड़कर और आसान हो जाएगी। दुबई में हुए 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने UPI–UPU इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

यह पहल भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) के इंटरकनेक्शन प्लेटफॉर्म से जोड़ती है। UPU नेटवर्क 190 से अधिक देशों में फैला हुआ है

प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों के लिए बड़ी सुविधा

यह प्रोजेक्ट India Post, NPCI International Payments Ltd (NIPL) और UPU ने मिलकर तैयार किया है। इससे विदेश से पैसे भेजने और मंगाने की प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और सस्ती होगी। खासकर प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि ज्यादातर इलाकों में बैंकों तक पहुंच सीमित है। छोटे बिजनेस और ऑनलाइन बेचने वालों के लिए भी यह सुविधा मददगार साबित होगी, क्योंकि उन्हें विदेश से पेमेंट जल्दी और कम चार्ज में मिल सकेगी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इसे वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) की दिशा में अहम कदम बताया। उनका कहना है कि डाक नेटवर्क की भरोसेमंदी और UPI की स्पीड मिलकर परिवारों को पैसे भेजने का तेज, सुरक्षित और कम खर्चीला तरीका देंगे।

भारत पहले ही डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को दुनिया में फैलाने की कोशिश कर रहा है। सिर्फ अगस्त 2025 में ही UPI ने 20 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन पूरे किए, जिनकी कुल वैल्यू ₹24.85 लाख करोड़ रही। रोजाना औसतन 65 करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं। अब यही ताकत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों की जिंदगी आसान बनाएगी।

इससे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो विदेशों में काम करते हैं, पढ़ाई करते हैं या छोटा व्यापार करते हैं। प्रवासी मजदूर बिना ज्यादा फीस दिए घर पैसे भेज पाएंगे, छात्र तुरंत फंड पा सकेंगे और छोटे व्यापारी ग्लोबल मार्केट से जुड़ सकेंगे।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।