return to news
  1. UPI पेमेंट होगी अब और भी आसान, 16 जून से ट्रांजैक्शन को लेकर होने जा रहे हैं बड़े बदलाव

पर्सनल फाइनेंस

UPI पेमेंट होगी अब और भी आसान, 16 जून से ट्रांजैक्शन को लेकर होने जा रहे हैं बड़े बदलाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 16, 2025, 11:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अब डेबिट और क्रेडिट के लिए रिक्वेस्टेड पेमेंट रिऐक्शन के लिए 15 सेकंड का समय लगेगा, जो पहले 30 सेकंड होता था। ट्रांजैक्शन की स्थिति चेक करने में भी अब अधिक समय नहीं लगेगा, इस सर्विस के लिए समय को घटाकर 30 सेकंड से 10 सेकंड कर दिया गया है।

यूपीआई पेमेंट

यूपीआई पेमेंट अब हो जाएगी और आसान, नए नियमों से होगा करोड़ों लोगों को फायदा

National Payments Corporation of India (NPCI) यानी कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने ऐलान किया है कि 16 जून, 2025 से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शन काफी तेज हो जाएगा। इस अपग्रेड से करोड़ों यूजर्स और बिजनेस करने वालों को फायदा मिलेगा, जिससे रियल-टाइम की पेमेंट में ग्लोबल लीडर के रूप में भारत की स्थिति और मजबूत होगी। 2016 में लॉन्च होने के बाद से, UPI ने भारतीयों के पेमेंट, भेजने और हासिल करने के तरीके को बदल दिया है। 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स और हर महीने अरबों के ट्रांजैक्शन के साथ, UPI भारत की कैशलेस अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन गया है। 1 रुपये से लेकर लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन यूपीआई की मदद से किए जाने लगे हैं। यूपीआई का सहज इंटरफेस, बैंकों के बीच अंतर-संचालन और तुरंत निपटान ने इसे स्ट्रीट वेंडर से लेकर मल्टीनैशनल कॉर्पोरेशन्स तक सभी के लिए एक पसंदीदा प्लेटफॉर्म बना दिया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

16 जून से, NPCI द्वारा किए गए एक बड़े बैकएंड अपग्रेड की बदौलत UPI ट्रांजैक्शन और भी तेजी से प्रोसेस होंगे। चलिए समझते हैं कि 16 जून से क्या बदलाव किए जा रहे हैं और इनका असर कैसे आम लोगों पर पड़ेगा-

UPI ट्रांजैक्शन पूरा होने में लगने वाला समय 50% तक कम हो जाएगा, जिससे पीक ऑवर्स के दौरान भी पेमेंट लगभग तुरंत हो जाएगी।

अपग्रेड किए गए सर्वर और एडवांस्ड एल्गोरिदम अधिक दक्षता और विश्वसनीयता के साथ अधिक ट्रांजैक्शन वॉल्यूम को संभालेंगे।

तेज प्रोसेसिंग का मतलब है कम इंतजार, कम फेल्ड ट्रांजैक्शन और सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए एक सहज अनुभव।

व्यापारियों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को तेज पेमेंट पुष्टिकरण से फायदा होगा, जिससे तेज ऑर्डर प्रोसेसिंग और बेहतर कस्टमर सैटिस्फैक्शन सक्षम होगा।

चाहे आप किसी रेस्तरां का बिल दे रहे हों, किराने का सामान खरीद रहे हों या परिवार को पैसे भेज रहे हों, नई गति UPI ट्रांजैक्शन को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा।

स्ट्रीट वेंडर और छोटे दुकानदार, जो UPI पर बहुत अधिक निर्भर हैं, उन्हें कम कतारें और तेज चेकआउट देखने को मिलेंगे, जिससे अधिक ग्राहक कैशलेस होने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

त्यौहारों, बिक्री या प्रमुख आयोजनों के दौरान, जब ट्रांजैक्शन की मात्रा बढ़ जाती है, तो बेहतर बुनियादी ढांचा देरी और विफलताओं को कम करेगा।

यह एडवांसमेंट भारत को ग्लोबल डिजिटल भुगतानों में सबसे आगे रखता है, जो गति और विश्वसनीयता के लिए नए मानक स्थापित करता है।

बेहतर तरीके से इसे ऐसे समझें

अब डेबिट और क्रेडिट के लिए रिक्वेस्टेड पेमेंट रिऐक्शन के लिए 15 सेकंड का समय लगेगा, जो पहले 30 सेकंड होता था। ट्रांजैक्शन की स्थिति चेक करने में भी अब अधिक समय नहीं लगेगा, इस सर्विस के लिए समय को घटाकर 30 सेकंड से 10 सेकंड कर दिया गया है। ट्रांजैक्शन रिवर्सल (डेबिट और क्रेडिट) के लिए भी रिस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है। यूपीआई आईडी वेरिफाई करने के लिए भी अब 15 सेकंड नहीं बल्कि 10 सेकंड का समय लगेगा।

16 जून को किया गया अपग्रेड NPCI के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य UPI को दुनिया का सबसे एडवांस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म बनाना है। UPI पर क्रेडिट, इंटरनेशनल UPI स्वीकृति और वॉयस-आधारित भुगतान जैसे चल रहे इनोवेशन के साथ, भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन का भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस कदम से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को अपनाने में तेजी आएगी, वित्तीय समावेशन की खाई को पाटा जा सकेगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख