पर्सनल फाइनेंस
.png)
4 min read | अपडेटेड November 20, 2025, 12:34 IST
सारांश
UMANG App: उमंग ऐप डिजिटल इंडिया की एक शानदार पहल है जो सरकारी सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाती है। इस ऐप के जरिए आप पीएफ बैलेंस चेक करने, बिल जमा करने और पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

उमंग ऐप के जरिए आप घर बैठे कई सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
UMANG App: डिजिटल इंडिया पहल के तहत लांच किया गया उमंग ऐप एक ऐसा वन-स्टॉप प्लेटफार्म है जो प्रमुख सरकारी सर्विसेज को एक साथ लाता है। यह ऐप यूजर्स को एक ही छत के नीचे विभिन्न केंद्र और राज्य ई-गवर्नेंस सर्विसेज तक पहुंचने की अनुमति देता है। इसका उद्देश्य लोगों को सुविधाजनक और डिजिटल तरीके से सुविधाएं प्रदान करना है। चाहे आपको यूटिलिटी बिल भरना हो, अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना हो, सरकारी सर्विसेज का लाभ उठाना हो या फिर ट्रेन की यात्रा प्लान करनी हो, उमंग ऐप इन सभी कामों को बहुत आसान बना देता है।
हर साल पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है, जो यह घोषणा होती है कि वे जीवित हैं। पहले पेंशनभोगियों को बैंक या पेंशन कार्यालय जाकर यह काम खुद करना पड़ता था। लेकिन अब यह काम बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए ऑनलाइन भी हो सकता है। उमंग ऐप पेंशनभोगियों को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने की अनुमति देता है। सर्विसेज के तहत यूजर्स 'जनरेट लाइफ सर्टिफिकेट' चुन सकते हैं, अपना विवरण दर्ज कर सकते हैं और अपना सर्टिफिकेट बना सकते हैं।
नौकरीपेशा लोगों के लिए उमंग ऐप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की कई सर्विसेज उपलब्ध हैं। आप इस प्लेटफार्म पर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, यूएएन एक्टिवेट कर सकते हैं और अपनी पासबुक देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको कोई क्लेम करना है या स्कीम सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, तो वह भी यहां से हो सकता है। ऐप पर यूजर्स सर्विसेज के तहत ईपीएफओ सर्च कर सकते हैं और अपनी जरूरत की सर्विस चुन सकते हैं। आप अपनी शिकायतें भी इसी ऐप पर दर्ज करा सकते हैं।
उमंग प्लेटफार्म पर यूजर्स नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं या मौजूदा पैन में सुधार कर सकते हैं। माई पैन सेक्शन के तहत आप आधार के साथ ई-केवाईसी करने के बाद नए पैन कार्ड के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही उमंग को डिजिलॉकर के साथ भी जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन और ईपीएफओ दस्तावेज ऐप पर ही एक्सेस कर सकते हैं। ये सभी दस्तावेज आपको ऐप पर डॉक्यूमेंट टैब के तहत मिल जाएंगे।
भारत बिलपे सिस्टम के माध्यम से आप उमंग ऐप पर बिजली, पानी, डीटीएच और टेलीकॉम जैसे यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस यूटिलिटी सर्विसेज में जाना होगा और उस बिल के प्रकार को चुनना होगा जिसे आप चुकाना चाहते हैं। इसके अलावा स्कीम सेक्शन के तहत यूजर्स विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को देख सकते हैं और अगर वे पात्र हैं तो आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और अटल पेंशन योजना जैसी कई योजनाएं ऐप पर उपलब्ध हैं।
यात्री अपनी ट्रेन यात्रा की योजना बनाने के लिए ट्रेन का शेड्यूल, लाइव स्टेटस और अन्य चीजें चेक कर सकते हैं। हालांकि आप अभी ट्रेन टिकट बुक नहीं कर सकते, लेकिन आप सारी जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इसके साथ ही आप ऐप पर दिल्ली मेट्रो जैसी मेट्रो सर्विसेज के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूजर्स किराए, रूट, पार्किंग सुविधाओं की जांच कर सकते हैं और प्लेटफार्म पर अन्य मेट्रो से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ईपीएफओ के अलावा यूजर्स पेंशन या सोशल सिक्योरिटी सेक्शन के तहत उमंग ऐप पर नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस खाते का विवरण भी देख सकते हैं। अटल पेंशन योजना से संबंधित सर्विसेज जैसे खाता विवरण और ई-प्रान चेक करना भी संभव है। इसके अलावा यूजर्स उमंग ऐप पर इनकम टैक्स भरने, नौकरी खोजने, स्वास्थ्य अपॉइंटमेंट बुक करने, शैक्षिक पाठ्यक्रमों में नामांकन करने और परीक्षा परिणाम चेक करने जैसे कई काम कर सकते हैं। नागरिक अपनी शिकायतें और फीडबैक भी सरकार को भेज सकते हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।