return to news
  1. New Aadhaar App: अब आधार कार्ड साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं, मिलेंगे बायोमेट्रिक लॉक समेत कई बेहतरीन फीचर्स

पर्सनल फाइनेंस

New Aadhaar App: अब आधार कार्ड साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं, मिलेंगे बायोमेट्रिक लॉक समेत कई बेहतरीन फीचर्स

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड November 11, 2025, 18:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नए Aadhaar App की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप यह चुन सकते हैं कि कौन-सी जानकारी सामने वाले को दिखाई जाए। यदि सिर्फ नाम और फोटो दिखानी हो तो आप अपना पता, जन्म तारीख या अन्य जानकारी छुपा सकते हैं। यहां हमने इसकी सभी खूबियों के बारे में बताया है।

Aadhaar

Aadhaar: आप अपना Aadhaar अब सुरक्षित रूप से अपने मोबाइल फोन में ही रख सकते हैं।

New Aadhaar App: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब आपको Aadhaar कार्ड साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपना Aadhaar अब सुरक्षित रूप से अपने मोबाइल फोन में ही रख सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। यह ऐप पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित है। इसमें आप अपना Aadhaar QR कोड के जरिए शेयर कर सकते हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं नया Aadhaar App

ऐप डाउनलोड करने के लिए Play Store या App Store में “Aadhaar” ऐप खोजकर इंस्टॉल करें। Aadhaar नंबर दर्ज करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से वेरिफिकेशन करें और फिर फेस ऑथेंटिकेशन के बाद एक सुरक्षा PIN सेट करें। इसके बाद ऐप उपयोग के लिए तैयार हो जाता है।

नए Aadhaar App में क्या है खास?

नए Aadhaar App की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप यह चुन सकते हैं कि कौन-सी जानकारी सामने वाले को दिखाई जाए। यदि सिर्फ नाम और फोटो दिखानी हो तो आप अपना पता, जन्म तारीख या अन्य जानकारी छुपा सकते हैं।

UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह नया ऐप डिजिटल पहचान को और आसान, सुरक्षित और पूरी तरह पेपरलेस बनाता है। इसका इस्तेमाल कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है।

बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक करने की सुविधा

नए Aadhaar App में एक और अहम फीचर यह है कि आप अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। इससे आपके फिंगरप्रिंट और फेस डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता। इसके अलावा, आप यह भी देख सकते हैं कि आपका Aadhaar कब और कहां इस्तेमाल किया गया है।

इस ऐप में आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों के Aadhaar कार्ड भी सुरक्षित रूप से जोड़कर रख सकते हैं। इस तरह यह एक ही जगह पर पूरी फैमिली के Aadhaar प्रबंधन की सुविधा देता है।

क्या नाम, जन्म तारीख और मोबाइल नंबर ऑनलाइन ऑनलाइन अपडेट होगा?

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि 1 नवंबर 2025 से नाम, जन्म तारीख और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट किए जा सकते हैं। लेकिन जब इस जानकारी को UIDAI वेबसाइट और myAadhaar पोर्टल पर चेक किया गया, तो ऐसा कोई विकल्प नहीं मिला।

UIDAI की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल सिर्फ पता ही ऑनलाइन बदला जा सकता है। बाकी सभी बदलाव — जैसे नाम, जन्मतिथि/उम्र, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल, वैवाहिक स्थिति आदि — करवाने के लिए आपको Aadhaar Enrolment Centre में ही जाना होगा।

मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है। हालांकि, आप Aadhaar सेंटर के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूर बुक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए Aadhaar में पहले से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। ऑनलाइन पता बदलने के लिए आपको Aadhaar नंबर से लॉगिन करना होता है, OTP के जरिए सत्यापन करना होता है और फिर Address Proof (POA) दस्तावेज अपलोड करना होता है। तभी पता अपडेट किया जा सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख