पर्सनल फाइनेंस

4 min read | अपडेटेड November 10, 2025, 15:29 IST
सारांश
कई लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड के लिए भी 10 साल में निफ्टी-50 बेंचमार्क को पछाड़ना मुश्किल रहा है। लेकिन 5 फंडों ने यह कमाल कर दिखाया है। इस लिस्ट में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड 15.86% सालाना रिटर्न के साथ टॉप पर है।

पिछले 10 सालों में कुछ लार्ज-कैप फंडों ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए लार्ज-कैप फंड अक्सर एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में, ज्यादातर एक्टिव लार्ज-कैप फंडों के लिए अपने बेंचमार्क यानी निफ्टी 50 को पछाड़ना बहुत मुश्किल हो गया है। लंबी अवधि में बहुत कम फंड ही ऐसा कर पाते हैं। हालांकि, कुछ फंड ऐसे भी हैं जिन्होंने न सिर्फ बेंचमार्क को टक्कर दी, बल्कि उससे बेहतर रिटर्न देकर निवेशकों की झोली भर दी।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 सालों में निफ्टी-50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) ने 14.19 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। आज हम आपको उन 5 धुरंधर लार्ज-कैप फंडों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 10 साल की लंबी अवधि में निफ्टी 50 के इस आंकड़े को पार किया है। यह आंकड़े 6 नवंबर, 2025 तक के हैं और रेगुलर प्लान पर आधारित हैं।
इस लिस्ट में पहला नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड का है। इस फंड ने पिछले 10 सालों में 15.86 प्रतिशत का शानदार सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी रकम बढ़कर 4,36,897.64 रुपये हो गई होती। यह निफ्टी 50 के 14.19% के रिटर्न से काफी ज्यादा है। 31 अक्टूबर, 2025 तक इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 56,124.91 करोड़ रुपये था। इसका रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेशियो 1.63% और डायरेक्ट प्लान का 1.01% है।
बेंचमार्क को पछाड़ने में दूसरा बड़ा नाम निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का है। इस फंड ने 10 साल की अवधि में 15.66 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। इस फंड में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल बाद बढ़कर 4,28,784.85 रुपये हो गया। यह भी बेंचमार्क से काफी बेहतर है। 31 अक्टूबर तक इस फंड का एयूएम 26,864.84 करोड़ रुपये था। इसका रेगुलर प्लान एक्सपेंस रेशियो 1.65% और डायरेक्ट प्लान का 0.90% है।
इस लिस्ट में तीसरा स्थान एचडीएफसी टॉप 100 फंड को मिला है। यह भी देश के सबसे पुराने और बड़े फंड हाउस में से एक है। इस फंड ने पिछले 10 सालों में 15.11 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। अगर आपने 10 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास 4,08,719.16 रुपये होते। इस फंड का एयूएम 33,622.39 करोड़ रुपये है। इसका रेगुलर प्लान एक्सपेंस रेशियो 1.63% और डायरेक्ट प्लान का 1.03% है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ का यह फंड भी 10 साल में बेंचमार्क को मात देने में कामयाब रहा है। इस फंड ने 14.88 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। इसमें 10 साल पहले लगाया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज 3,99,761.59 रुपये बन गया है। इस फंड का एयूएम 26,901.88 करोड़ रुपये है। इसका रेगुलर प्लान एक्सपेंस रेशियो 1.64% और डायरेक्ट प्लान का 1.01% है।
इस सूची में पांचवां और आखिरी नाम बंधन लार्ज कैप फंड का है, जिसे पहले आईडीएफसी लार्ज कैप फंड के नाम से जाना जाता था। इस फंड ने 10 साल में 14.49 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है, जो निफ्टी 50 के 14.19% के रिटर्न से थोड़ा बेहतर है। इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 3,85,913.12 रुपये हो गया। इसका एयूएम 1,269.87 करोड़ रुपये है। इसका रेगुलर प्लान एक्सपेंस रेशियो 2.10% और डायरेक्ट प्लान का 0.81% है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।