return to news
  1. AMFI ने खोला राज! ये हैं 10 साल के 'रिटर्न किंग' Flexi Cap फंड्स में SIP करने वालों ने कमाल का बनाया है रिटर्न

पर्सनल फाइनेंस

AMFI ने खोला राज! ये हैं 10 साल के 'रिटर्न किंग' Flexi Cap फंड्स में SIP करने वालों ने कमाल का बनाया है रिटर्न

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 14, 2025, 07:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

म्यूचुअल फंड्स की संस्था AMFI के ताजा आंकड़ों ने फ्लेक्सी कैप फंड्स के 10 साल के चैंपियंस का खुलासा किया है। क्वांट, पराग पारिख और जेएम फ्लेक्सी कैप फंड्स ने डायरेक्ट प्लान में 18% से ज्यादा का शानदार सालाना रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है।

top-3-flexi-cap-funds-direct-plan-10

फ्लेक्सी कैप फंड्स बेहतरीन विकल्प क्यों हैं?

म्यूचुअल फंड में निवेश करने की जब बात आती है तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि "कौन सा फंड चुनें?" हजारों स्कीम्स के बीच सही फंड चुनना वाकई एक मुश्किल काम है। लेकिन कहते हैं कि लंबी अवधि में ही किसी फंड की असली परीक्षा होती है। म्यूचुअल फंड्स की आधिकारिक संस्था AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) के ताजा आंकड़े उन निवेशकों के लिए एक गाइड की तरह हैं जो लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाना चाहते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन आंकड़ों में फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के उन फंड्स का पता चला है जिन्होंने पिछले 10 सालों में लगातार अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज हम सिर्फ डायरेक्ट प्लान के प्रदर्शन पर बात करेंगे, क्योंकि इसमें निवेशकों को कमीशन नहीं देना पड़ता और रिटर्न ज़्यादा मिलता है।

फ्लेक्सी कैप फंड्स क्यों हैं इतने खास?

इससे पहले कि हम टॉप परफॉर्मर्स की बात करें, यह जानना जरूरी है कि फ्लेक्सी कैप फंड्स क्या होते हैं। ये ऐसे म्यूचुअल फंड होते हैं जिनके फंड मैनेजर को किसी भी कंपनी में निवेश करने की पूरी आज़ादी होती है, चाहे वह बड़ी कंपनी (लार्ज-कैप) हो, मध्यम आकार की (मिड-कैप) हो या छोटी (स्मॉल-कैप) हो। बाजार के मिजाज के हिसाब से फंड मैनेजर अपना पैसा कहीं भी लगा सकते हैं, इसी लचीलेपन (Flexibility) की वजह से ये फंड्स लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न बनाने की क्षमता रखते हैं।

ये हैं 10 साल के 'रिटर्न के बाहुबली'

AMFI के डेटा के अनुसार, डायरेक्ट प्लान में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा सालाना रिटर्न देने वाले टॉप 3 फ्लेक्सी कैप फंड्स ये रहे:

क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड (Quant Flexi Cap Fund): इस फंड ने सबको पछाड़ते हुए पिछले 10 सालों में 19.85% का जबरदस्त सालाना रिटर्न दिया है। इसकी तुलना अगर इसके बेंचमार्क (Nifty 500 TRI) के 14.32% रिटर्न से करें, तो यह साफ है कि इस फंड ने बाजार को बड़े अंतर से मात दी है।
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund): निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय इस फंड ने भी निराश नहीं किया है। इसने पिछले एक दशक में 18.87% का शानदार सालाना रिटर्न दिया है। इसने भी अपने बेंचमार्क (Nifty 500 TRI) को आसानी से पीछे छोड़ दिया है।
जेएम फ्लेक्सी कैप फंड (JM Flexi Cap Fund): लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेएम फ्लेक्सी कैप फंड है, जिसने 18.07% का सालाना रिटर्न देकर अपनी काबिलियत साबित की है। इसका प्रदर्शन भी इसके बेंचमार्क (BSE 500 TRI) के 14.40% के मुकाबले कहीं बेहतर रहा है।

SIP करने वालों की हुई चांदी

इन आंकड़ों का सबसे बड़ा मतलब उन SIP निवेशकों के लिए है जो लंबे समय से टिके हुए हैं। सोचिए, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इनमें से किसी भी टॉप फंड में ₹10,000 की मासिक SIP शुरू की होती, तो 18-19% के सालाना रिटर्न पर आज उसका कुल निवेश (₹12 लाख) बढ़कर ₹32 लाख के करीब हो गया होता। यही लंबी अवधि और कम्पाउंडिंग की ताकत है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख