return to news
  1. Small Savings Schemes: सरकार ने फिर नहीं बदली ब्याज दरें, चेक करें Sukanya Samriddhi से PPF तक का लेटेस्ट रेट

पर्सनल फाइनेंस

Small Savings Schemes: सरकार ने फिर नहीं बदली ब्याज दरें, चेक करें Sukanya Samriddhi से PPF तक का लेटेस्ट रेट

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 18:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Small Savings Schemes: वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार तीसरी तिमाही के लिए (1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक) सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें दूसरी तिमाही (1 जुलाई से 30 सितंबर 2025) जैसी ही रहेंगी।

Small Savings Schemes

Small Savings Schemes: यह लगातार सातवीं तिमाही है जब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए इनकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। सरकार ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक जैसी अभी हैं, वैसी ही रहेंगी। यह लगातार सातवीं तिमाही है जब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार तीसरी तिमाही के लिए (1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक) सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें दूसरी तिमाही (1 जुलाई से 30 सितंबर 2025) जैसी ही रहेंगी।

कितनी है योजनाओं की ब्याज दरें?

  • सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) पर ब्याज दर 8.2% रहेगी, जबकि तीन साल की टर्म डिपॉजिट पर ब्याज 7.1% ही रहेगा, जो वर्तमान तिमाही में लागू है।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दर 7.1% और डाकघर सेविंग डिपॉजिट की ब्याज दर 4% बनी रहेगी।
  • किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर ब्याज 7.5% रहेगा और यह निवेश 115 महीनों में मैच्योर होगा। वहीं, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज 7.7% रहेगा।
  • जैसा कि वर्तमान तिमाही में है, मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर निवेशकों को तीसरी तिमाही में भी 7.4% ब्याज मिलेगा।
क्रम संख्यास्कीम का नाम (Scheme)ब्याज दर (Interest Rate)
1Sukanya Samriddhi Scheme8.2%
23 Year Term Deposit7.1%
3Public Provident Fund (PPF)7.1%
4Post Office Savings Deposit4%
5Kisan Vikas Patra (KVP)7.5%
6National Savings Certificate (NSC)7.7%
7Monthly Income Scheme (MIS)7.4%

हर तिमाही में होती है समीक्षा

इस तरह, पोस्ट ऑफिस और बैंकों के माध्यम से संचालित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें लगातार छह तिमाहियों से बिना बदलाव के बनी हुई हैं। सरकार ने पिछली बार कुछ योजनाओं में बदलाव वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में किया था। सरकार हर तिमाही इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और नई तिमाही के लिए अधिसूचना जारी करती है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख