return to news
  1. Small Saving Schemes: 30 सितंबर को आएगा नया इंटरेस्ट रेट अपडेट, PPF से SCSS तक के लिए होगा बड़ा ऐलान

पर्सनल फाइनेंस

Small Saving Schemes: 30 सितंबर को आएगा नया इंटरेस्ट रेट अपडेट, PPF से SCSS तक के लिए होगा बड़ा ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 24, 2025, 15:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जून 2025 में सरकार ने लगातार छठी तिमाही में इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा था कि FY 2025-26 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025) के लिए ब्याज दरें पहली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून 2025) जैसी ही रहेंगी।

Small Saving Schemes

Small Saving Schemes: सरकार ने पिछले कुछ समय में आम लोगों की बचत और खर्च करने की क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Small Saving Schemes: वित्त मंत्रालय 30 सितंबर को कई छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) की ब्याज दरों की घोषणा करने जा रहा है। यह दरें अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही (FY 2025-26 की तीसरी तिमाही) के लिए लागू होंगी। इनमें पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (KVP), पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट जैसी योजनाएं शामिल हैं।

जून 2025 में सरकार ने लगातार छठी तिमाही में इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। उस समय वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा था, “FY 2025-26 की दूसरी तिमाही (1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025) के लिए ब्याज दरें पहली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून 2025) जैसी ही रहेंगी।”

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

यह योजना लड़कियों की वित्तीय सुरक्षा के लिए विशेष रूप से बनाई गई है। जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में इस योजना की ब्याज दर 8.2% सालाना तय की गई थी। ब्याज सालाना कंपाउंड होता है।

सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम (SCSS)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना एक आकर्षक विकल्प है। इसमें ब्याज दर 8.2% सालाना है। खाते में ब्याज हर तीन महीने में जमा होता है।

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS)

नियमित मासिक आय चाहने वालों के लिए यह योजना सही है। इसमें ब्याज दर 7.4% सालाना है और ब्याज हर महीने दिया जाता है।

किसान विकास पत्र (KVP)

इस योजना की ब्याज दर 7.5% सालाना है और अप्रैल 2023 से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह योजना इस तरह बनाई गई है कि निवेश की राशि एक निश्चित अवधि में दोगुनी हो जाती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

लंबी अवधि की बचत के लिए यह सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। इसमें ब्याज दर 7.1% सालाना है और ब्याज हर साल कंपाउंड होता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

इस योजना में निवेश पर 7.7% सालाना ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (FD/TD)

इसमें ब्याज दर निवेश की अवधि के अनुसार अलग-अलग होती है। तीन साल की एफडी पर 7.1% और पांच साल की एफडी पर 7.5% ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA)

इस अकाउंट पर 4% सालाना ब्याज दर मिलती है। यह दर पिछले 14 सालों से (1 दिसंबर 2011 से) बरकरार है।

सरकार ने आम लोगों को दिए कई राहत

भारत सरकार आम लोगों की जेब में पैसा डालने और कंजप्शन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए उपाय कर रही है। GST स्लैब में सुधार के बाद अलग-अलग सेक्टर्स की कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। सरकार ने बजट में इनकम टैक्स में राहत की घोषणा की थी। इसके अलावा RBI फरवरी से अब तक रेपो रेट में एक फीसदी की कटौती कर चुका है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख