return to news
  1. रिटायर्ड NPS सदस्यों को भी मिलेगा UPS का फायदा: क्या, कब तक और कैसे... हर डीटेल यहां

पर्सनल फाइनेंस

रिटायर्ड NPS सदस्यों को भी मिलेगा UPS का फायदा: क्या, कब तक और कैसे... हर डीटेल यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 03, 2025, 14:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

UPS Benefits: पुरानी पेंशन व्यवस्था हटाए जाने के बाद से नई पेंशन व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को कई आपत्तियां थीं जिनके चलते केंद्र सरकार यूनिफाइड पेंशन योजना लेकर आई। इसमें एक तय राशि पेंशन के तौर पर मिलने का प्रावधान किया गया। 1 अप्रैल, 2025 से ही यह योजना लागू हो गई है।

NPS सदस्य UPS के तहत बेनिफिट लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

NPS सदस्य UPS के तहत बेनिफिट लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

UPS benefits: केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार की NPS (राष्ट्रीय पेंशन व्यवस्था) के सब्सक्राइबर्स जो 31 मार्च 2025 को या उसके पहले रिटायर हो गए थे, उन्हें यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) के तहत भी अतिरिक्त फायदे मिलने वाले हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 10 साल तक क्वॉलिफाइंग सेवा की है, या ऐसे कर्मचारियों के कानूनी रूप से पति/पत्नी को अतिरिक्त भत्ते मिलेंगे। ये फायदे NPS पर मिलने वाले भत्तों के साथ मिलेंगे। इनका फायदा उठाने की आखिरी तारीख 30 जून, 2025 है।

किन भत्तों का मिलेगा फायदा?

इनमें जो बेनिफिट्स शामिल हैं उनमें, आखिरी बेसिक भुगतान और डियरनेस अलाउएंस के एक दसवें हिस्से के लंपसम भुगतान, PPF रेट के आधार पर सामान्य ब्याज के साथ एरियर, UPS पेआउट और डियरनेस रिलीफ के आधार पर कैलकुलेट किया गया मासिक टॉप-अप अमाउंट हैं, जिसमें NPS के तहत रिप्रेजेंटेटिव एन्युइटी अमाउंट शामिल नहीं।

कैसे उठा सकते हैं लाभ?

UPS बेनिफिट्स हासिल करने का तरीका इस प्रकार है-
फिजिकल मोड में DDO में फॉर्म B2 (सब्सक्राइबर के लिए) या B4/B6 (पति-पत्नी के लिए) जमा करना होगा। इसे www.npscra.nsdl.co.in/ups.php से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑनलाइन मोड के लिए www.npscra.nsdl.co.in/ups.php पर ऑनलाइन फॉर्म भरें।

UPS के फायदे क्या?

इस साल 1 अप्रैल से लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारिओं के लिए यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS) यानी कि एकीकृत पेंशन योजना शुरू कर दी गई है। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) जब बंद हुई और NPS शुरू हुई, तो इसको लेकर काफी बहस छिड़ गई थी। NPS को लेकर कर्मचारी खुश नहीं थे और इसमें बदलाव की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए अब सरकार UPS लेकर आई है।

इसमें आपकी पेंशन मार्केट लिंक्ड होती है, जिससे आपको रिटायरमेंट के समय ज्यादा पैसा मिल सके, लेकिन साथ ही इसमें इन्वेस्टमेंट रिस्क भी रहता है। मार्केट के हिसाब से आपके पैसों पर ब्याज मिलता है।

वहीं, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में हर महीने कम से कम 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी ही। 1 अप्रैल से इसे लागू किया जाना है, लेकिन यहां आपको बता दें कि अगर एक बार आपने NPS से UPS में आने का ऑप्शन चुन लिया, तो उनके पास वापस NPS में आने का मौका नहीं होगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख