return to news
  1. Mutual Funds ने तोड़े रेकॉर्ड, अक्टूबर में ₹91,000 Cr के पार नेट इक्विटी निवेश

पर्सनल फाइनेंस

Mutual Funds ने तोड़े रेकॉर्ड, अक्टूबर में ₹91,000 Cr के पार नेट इक्विटी निवेश

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 05, 2024, 17:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

साल 2024 में यह देखा गया है कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश इक्विटी में ज्यादा बना हुआ है। सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के मुताबिक इस साल म्यूचुअल फंड निवेश में नेट ₹3.7 लाख ट्रिलियन आया है जबकि 2023 में पूरे साल के दौरान ₹1.7 लाख ट्रिलियन आया था।

पिछले साल से बेहतर परफॉर्मेंस

पिछले साल से बेहतर परफॉर्मेंस

अक्टूबर 2024 में म्यूचुअल फंड हाउसेज ने रेकॉर्ड कायम किया है। नेट इक्विटी निवेश इस साल सबसे ज्यादा ₹91,433.12 Cr पर पहुंच गया। हालांकि, नेट निवेश में ₹24,773.18 की बिक्री देखी गई। नेट निवेश पिछले महीने की तुलना में 3 गुना पहुंच गया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

FPI का असर

माना जा रहा है कि MF में बढ़े हुए नेट इक्विटी निवेश के जरिए बेंचमार्क सूचकांकों में होने वाले नुकसान को सीमित कर दिया। ये नुकसान फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की रेकॉर्ड बिक्री के कारण हो रहा था। ₹1.1 लाख करोड़ FPIs ने बेच दिया था।

अक्टूबर में NIFTY50 और SENSEX 5.5% से नीचे सरक गए थे। पिछले साढ़े चार साल में यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इक्विटी फंड्स में निवेश करके इन्वेस्टर्स FPI के कारण देखी गई गिरावट का फायदा उठा रहे थे।

उठाया मौके का फायदा

म्यूचुअल फंड स्कीम्स की फैक्टशीट के मुताबिक सितंबर में ज्यादातर फंड हाउसेज के कैश होल्डिंग्स में बढ़ोतरी देखी गई थी। अक्टूबर में फंड मैनेजर्स ने अपने कैश रिजर्व का इस्तेमाल करके स्टॉक खरीद लिए जब कीमतें नीचे जा रही थीं।

साल 2024 में यह देखा गया है कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश इक्विटी में ज्यादा बना हुआ है। सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के मुताबिक इस साल म्यूचुअल फंड निवेश में नेट ₹3.7 लाख ट्रिलियन आया है जबकि 2023 में पूरे साल के दौरान ₹1.7 लाख ट्रिलियन आया था।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख