return to news
  1. PM Kisan 20th Installment Date: आखिरकार खत्म हुआ किसानों का लंबा इंतजार, कब और कितने बजे आएगी रकम? यहां जानिए

पर्सनल फाइनेंस

PM Kisan 20th Installment Date: आखिरकार खत्म हुआ किसानों का लंबा इंतजार, कब और कितने बजे आएगी रकम? यहां जानिए

Shubham Singh Thakur

2 min read | अपडेटेड July 30, 2025, 14:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM Kisan scheme: किसानों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका e-KYC पूरा हो, आधार उनके बैंक अकाउंट से लिंक हो और जमीन के रिकॉर्ड सही हों। जमीन के विवरण में त्रुटियों के कारण कई लोगों को भुगतान में देरी हुई है। सबसे आम समस्या राज्य या जिले की गलत एंट्री है।

PM Kisan

PM Kisan: ई-केवाईसी अनिवार्य है और इसके बिना कोई भी धनराशि खाते में जमा नहीं की जाएगी।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह तारीख सामने आ गई है, जब किसानों के खाते में सरकार की ओर से 2000 रुपये डाले जाएंगे। किसानों को 2 अगस्त को यह रकम जारी की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक अकाउंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी।

2 अगस्त को कितने बजे आएगी PM-KISAN की 20वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बनौली, सेवापुरी से यह धनराशि किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। आधिकारिक अकाउंट के जरिए बताया गया है कि किसानों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

यह राशि 2 अगस्त को सुबह 11 बजे किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को ₹2000 मिलेंगे। इस योजना में हर साल तीन किस्तों में ₹6000 दिए जाते हैं।

ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • 'Know Your Status' या 'Beneficiary List' पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा करें।

e-KYC समेत इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

किसानों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका e-KYC पूरा हो, आधार उनके बैंक अकाउंट से लिंक हो और जमीन के रिकॉर्ड सही हों। जमीन के विवरण में त्रुटियों के कारण कई लोगों को भुगतान में देरी हुई है। सबसे आम समस्या राज्य या जिले की गलत एंट्री है। आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि ई-केवाईसी अनिवार्य है। इसके बिना कोई भी धनराशि खाते में जमा नहीं की जाएगी।

लाभार्थी पीएम-किसान पोर्टल पर 'State Transfer Request' ऑप्शन का उपयोग करके या किसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर इन गलतियों को ठीक कर सकते हैं। किसान pmkisan.gov.in पर अपनी पेमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं, डिटेल अपडेट कर सकते हैं या लाभार्थी सूची में अपना नाम वेरिफाई कर सकते हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख