return to news
  1. नवंबर में पर्सनल लोन लेने की है प्लानिंग, यहां देख लीजिए कौन सा बैंक दे रहा कम ब्याज पर पैसा?

पर्सनल फाइनेंस

नवंबर में पर्सनल लोन लेने की है प्लानिंग, यहां देख लीजिए कौन सा बैंक दे रहा कम ब्याज पर पैसा?

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 06, 2025, 15:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई है, तो पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है। यह एक अनसिक्योर्ड लोन है, मतलब इसके लिए कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता। नवंबर 2025 में कई बैंक 10.49% से 11% की शुरुआती ब्याज दरों पर लोन दे रहे हैं।

personal-loan-lowest-interest-rates

नवंबर 2025 में कई बड़े बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दे रहे हैं।

अगर आप इस नवंबर महीने में किसी जरूरी काम के लिए पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अचानक आए खर्चों, जैसे शादी, मेडिकल इमरजेंसी या घर की मरम्मत के लिए पर्सनल लोन एक बहुत आसान जरिया हो सकता है। यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है, जिसका मतलब है कि आपको बैंक के पास कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, इसका ब्याज होम लोन या कार लोन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है। आपकी ब्याज दर कितनी होगी, यह आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी नौकरी (सैलरीड या सेल्फ-एंप्लॉयड) और आपकी आमदनी पर निर्भर करता है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कौन से बैंक दे रहे सस्ता लोन?

नवंबर 2025 में कई बड़े बैंक और एनबीएफसी (NBFCs) काफी प्रतिस्पर्धी यानी कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको बहुत फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख बैंकों की मौजूदा ब्याज दरें क्या हैं।

एचडीएफसी (HDFC) बैंक: देश का यह बड़ा प्राइवेट बैंक 10.50% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है। यह दरें 2 नवंबर, 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक हैं।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक: आईसीआईसीआई बैंक भी पर्सनल लोन के बाजार में पीछे नहीं है। यहां आपको 10.80% की शुरुआती दर पर लोन मिल सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB): यह सरकारी बैंक भी सस्ते लोन देने में आगे है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 11.10% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है।

लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर करना बहुत जरूरी है। सबसे पहले, यह समझ लें कि ऊपर बताई गई दरें 'शुरुआती' (starting rates) हैं। आपको असल में किस दर पर लोन मिलेगा, यह पूरी तरह से आपकी सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

सिबिल स्कोर: आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए। जितना अच्छा स्कोर होगा, ब्याज दर उतनी ही कम मिलने की संभावना होगी।
प्रोसेसिंग फीस: बैंक लोन देते वक्त एक प्रोसेसिंग फीस भी लेते हैं। यह आमतौर पर लोन की रकम का 0.5% से 2.50% तक हो सकती है। लोन लेते वक्त इसकी जानकारी जरूर लें।
योग्यता: ज्यादातर बैंक लोन देने से पहले देखते हैं कि आप नौकरीपेशा हैं या अपना काम करते हैं। आपकी हर महीने की आमदनी कितनी है और आप पर पहले से कोई और लोन तो नहीं चल रहा।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख