return to news
  1. Pension Payment Order: रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेनिफिट्स के लिए PPO नंबर जरूरी, EPFO और UMANG ऐप पर ऐसे कर सकते हैं चेक

पर्सनल फाइनेंस

Pension Payment Order: रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेनिफिट्स के लिए PPO नंबर जरूरी, EPFO और UMANG ऐप पर ऐसे कर सकते हैं चेक

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 16, 2025, 13:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Pension Payment Order: रिटायरमेंट के बाद जब पेंशन मिलनी शुरू होती है, तो सरकार 12 अंकों का PPO नंबर जारी करती है। यह एक यूनिक नंबर है जिससे यह तय होता है कि किस व्यक्ति को कितनी पेंशन मिलेगी और किस बैंक के जरिए मिलेगी।

PPO

पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर पेंशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में काम आता है।

Pension Payment Order: पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर रिटायरमेंट के बाद पेंशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं के लिए बेहद अहम है। ऐसे पेंशनर, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की एम्प्लॉयीज पेंशन स्कीम (EPS) के तहत नामांकित हैं, उन्हें इसकी जरूरत अक्सर पड़ती है। यह नंबर पेंशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में काम आता है, जैसे पेंशन शुरू कराना, पेंशन में बदलाव कराना, या किसी शिकायत के लिए आवेदन देना।

क्यों जरूरी है PPO नंबर?

रिटायरमेंट के बाद जब पेंशन मिलनी शुरू होती है, तो सरकार 12 अंकों का PPO नंबर जारी करती है। यह एक यूनिक नंबर है जिससे यह तय होता है कि किस व्यक्ति को कितनी पेंशन मिलेगी और किस बैंक के जरिए मिलेगी। यह नंबर पेंशन एलिजिबिलिटी की गणना करने के लिए, शिकायत दर्ज करने के लिए या बैंक और निवास संबंधी जानकारी अपडेट करने के लिए जरूरी है।

अपना PPO नंबर कैसे खोजें?

अगर आप निकट भविष्य में रिटायर होने वाले हैं या पहले से ही पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, तो अपना PPO नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जब आपकी पेंशन मंजूर हो जाती है, तो आपका एम्प्लॉयर या EPFO ऑफिस आपको PPO डॉक्यूमेंट की एक हार्ड कॉपी देता है। उस पर सबसे ऊपर आपका PPO नंबर साफ-साफ लिखा होता है। अगर यह खो गया है, या आपको शुरू में कभी मिला ही नहीं है, तो आप अपना PPO नंबर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

EPFO portal पर ऐसे मिलेगा PPO नंबर

आप EPFO पेंशनलर्स पोर्टल पर लॉग इन करके अपना PPO नंबर देख सकते हैं। इसमें आपको 'Know Your PPO No.' सेक्शन में जाना होगा और अपना रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नंबर या मेंबर ID दर्ज करना होगा। अगर डीटेल सही ढंग से दर्ज किए गए हैं, तो आपका PPO नंबर तुरंत दिखाई देगा।

UMANG app पर ऐसे कर सकते हैं चेक

UMANG ऐप में भी अपना PPO नंबर आसानी से खोजा जा सकता है। इसमें लॉग इन करने के बाद EPFO सर्विसेज के ऑप्शन पर जाएं और 'Pensioner Services' चुनें। इसके बाद 'Know your PPO Number' को सेलेक्ट करें। PPO प्राप्त करने के लिए अपना आधार या अपने EPS अकाउंट के साथ बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।

अपने पेंशन भुगतान करने वाले बैंक से संपर्क करें

यदि आप टेक्नो-फ्रेंडली नहीं हैं या ऑनलाइन प्रक्रिया पसंद नहीं करते हैं, तो आप अपने पेंशन वितरण बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। अगर आप पेंशन के संबंध में अपना सेविंग अकाउंट नंबर प्रदान करते हैं, तो आप अधिकांश बैंकों से अपना PPO नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

अपने PPO नंबर को सुरक्षित रखें

अपने PPO की एक प्रति डिजिटल फॉर्मेट में रखना या भविष्य में उपयोग के लिए उसे नोट कर लेना बेहतर होगा। जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करते समय, पेंशन विवरण में संशोधन करते समय और EPFO के माध्यम से सर्विस रिक्वेस्ट करते समय इस नंबर की जरूरत होगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।