return to news
  1. Paytm में हर पेमेंट पर अब गोल्ड कॉइन्स कमाने का मौका, समझिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

पर्सनल फाइनेंस

Paytm में हर पेमेंट पर अब गोल्ड कॉइन्स कमाने का मौका, समझिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 14:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paytm में अब हर पेमेंट पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे, जिन्हें डिजिटल गोल्ड में आसानी से बदला जा सकता है। इस पहल के साथ Paytm ने रोजमर्रा के खर्च को स्मार्ट निवेश में बदलने का नया तरीका पेश किया है। कंपनी ने 25 सितंबर को NSE और BSE को इसकी जानकारी दी।

Paytm

Paytm: यूजर्स 100 गोल्ड कॉइन्स को ₹1 के डिजिटल गोल्ड में बदल सकते हैं।

Paytm gold coins: सोना हमेशा से भारतीय घरों और निवेशकों के लिए खास रहा है। त्योहारी सीजन में लोग इसे खरीदकर न केवल अपनी परंपरा निभाते हैं, बल्कि भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश भी करते हैं। धनतेरस और दिवाली से पहले Paytm ने गोल्ड कॉइन्स प्रोग्राम लॉन्च किया है। अब हर पेमेंट पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे, जिन्हें डिजिटल गोल्ड में आसानी से बदला जा सकता है। इस पहल के साथ Paytm ने रोजमर्रा के खर्च को स्मार्ट निवेश में बदलने का नया तरीका पेश किया है। कंपनी ने 25 सितंबर को NSE और BSE को इसकी जानकारी दी।

हर पेमेंट पर गोल्ड कॉइन्स

Paytm पर किए गए हर ट्रांजेक्शन पर ट्रांजेक्शन वैल्यू का 1% गोल्ड कॉइन्स के रूप में यूजर्स को मिलेगा। इसमें मर्चेंट पर स्कैन & पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट जैसे ट्रांजेक्शन शामिल हैं।

गोल्ड कॉइन्स को डिजिटल गोल्ड में बदलना

यूजर्स 100 गोल्ड कॉइन्स को ₹1 के डिजिटल गोल्ड में बदल सकते हैं। इसके अलावा, गोल्ड कॉइन्स रिडीम करने के बाद अतिरिक्त गोल्ड भी खरीदा जा सकता है, जिससे लंबी अवधि की बचत बढ़ाई जा सकती है।

सभी पेमेंट माध्यमों पर वैलिड

इस प्रोग्राम के तहत UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से किए गए सभी पेमेंट्स पर गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे। विशेष रूप से अगर क्रेडिट कार्ड या RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट की जाती है, तो यूजर्स को डबल गोल्ड कॉइन्स मिलेंगे।

लंबी अवधि की बचत के लिए मददगार

Paytm का यह प्रोग्राम रोजमर्रा की पेमेंट को सिर्फ रिवॉर्ड देने तक सीमित नहीं रखता। गोल्ड कॉइन्स को डिजिटल गोल्ड में बदलकर यह यूजर्स को लंबी अवधि में सुरक्षित और लाभदायक बचत बनाने में मदद करता है।

Paytm के अन्य नए फीचर्स

  • Paytm ने हाल ही में कई नए फीचर्स भी लॉन्च किए हैं, जिनके बारे में हमने यहां बताया है।
  • Recurring payments के लिए Reminders, जैसे ट्यूशन फीस और बिल।
  • Monthly Spend Summary जो खर्च को आसानी से ट्रैक करने में मदद करता है।
  • Personalized UPI IDs प्राइवेसी बढ़ाने के लिए।
  • Transactions को hide/unhide करना और Excel/PDF में UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करना।
  • Home screen widgets, जैसे Receive Money, और UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट्स का कुल बैलेंस एक साथ देखना।

Paytm और डिजिटल गोल्ड

Paytm भारत की प्रमुख मोबाइल पेमेंट और वित्तीय सेवा कंपनी है। इस नए गोल्ड कॉइन्स प्रोग्राम से यूजर्स अपने रोजमर्रा के लेन-देन को डिजिटल गोल्ड में बदलकर भविष्य के लिए बचत और निवेश कर सकते हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख