return to news
  1. PAN Card में भी एड्रेस अपडेट करना जरूरी, वरना अटक सकते हैं जरूरी काम, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

पर्सनल फाइनेंस

PAN Card में भी एड्रेस अपडेट करना जरूरी, वरना अटक सकते हैं जरूरी काम, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 15, 2025, 14:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगर आपके PAN Card में एड्रेस अपडेटेड नहीं है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसे बदल सकते हैं। हालांकि पैन कार्ड में आपका एड्रेस नहीं लिखा होता, लेकिन इसके बावजूद कम्युनिकेशन, KYC और कानूनी मामलों के लिए इसका अपडेटेड होना जरूरी है।

PAN Card

PAN Card: अगर PAN कार्ड पर गलत पता या जानकारी है, तो बैंकिंग, टैक्स फाइलिंग और दूसरी वित्तीय सुविधाओं में परेशानी हो सकती है।

PAN Card: परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड भारत में एक अहम आईडी कार्ड है, जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह 10 अक्षरों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। यह कई वित्तीय लेनदेन और टैक्स फाइलिंग के नजरिए से बेहद अहम है। अगर PAN कार्ड पर गलत पता या जानकारी है, तो बैंकिंग, टैक्स फाइलिंग और दूसरी वित्तीय सुविधाओं में परेशानी हो सकती है। इसलिए समय रहते इसे अपडेट जरूर करें।

अगर आपके पैन कार्ड में एड्रेस अपडेटेड नहीं है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसे बदल सकते हैं। हालांकि पैन कार्ड में आपका एड्रेस नहीं लिखा होता, लेकिन इसके बावजूद कम्युनिकेशन, KYC और कानूनी मामलों के लिए इसका अपडेटेड होना जरूरी है।

अगर आप अपना पैन कार्ड पता ऑनलाइन अपडेट या बदलना चाहते हैं, तो आपको अपने PAN कार्ड की प्रति, आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड), एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि का प्रूफ (जैसे जन्म प्रमाण पत्र) की जरूरत होगी।

ऑनलाइन PAN एप्लिकेशन फाइलिंग

  • Protean eGov Technologies (पहले NSDL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • "Change/Correction in PAN Data" सेक्शन में जाएं और "Apply Now" पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में “Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card” ऑप्शन चुनें और बाकी डिटेल भरें।
  • Captcha कोड भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  • ईमेल में आया Token Number नोट कर लें, इससे आप एप्लिकेशन को बाद में भी कंटिन्यू कर पाएंगे।

डॉक्यूमेंट सबमिशन

  • "Continue with PAN Application Form" पर क्लिक करें।
  • डॉक्यूमेंट भेजने के 3 ऑप्शन मिलेंगे, पूरी तरह ऑनलाइन (eKYC + eSign + Aadhaar OTP), स्कैन किए डॉक्यूमेंट अपलोड करना या फिजिकल डॉक्यूमेंट पोस्ट के जरिए भेजना। अगर आप पोस्ट से डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं, तो ये पता है: Income Tax PAN Services Unit, Protean eGov Technologies Limited, 4th Floor, Sapphire Chambers, Baner Road, Baner, Pune – 411045
  • अगर आप PAN कार्ड की हार्ड कॉपी चाहते हैं, तो "Yes" पर क्लिक करें (इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लग सकता है)।
  • आधार कार्ड के आखिरी 4 डिजिट डालें।
  • जो जानकारी बदलनी है, वो फील्ड चुनें और सही जानकारी भरें।
  • एड्रेस प्रूफ और PAN कार्ड की कॉपी अटैच करें।

डिक्लेरेशन और वेरिफिकेशन:

अपना पूरा नाम और शहर भरें। फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (जैसे फॉर्मेट मांगा गया हो)। आधार के पहले 8 डिजिट डालकर वेरिफिकेशन करें।

पेमेंट और e-Sign

  • पेमेंट करें और उसकी रसीद सेव कर लें।
  • आधार वेरिफिकेशन के लिए "Authenticate" पर क्लिक करें।
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें।
  • “Continue with eSign” पर क्लिक करें और नियमों को स्वीकार करें।
  • आधार नंबर डालें, OTP से वेरिफाई करें।

ध्यान दें कि आखिरी में जो acknowledgement form मिलेगा, उसे डाउनलोड कर लें। इसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (DD/MM/YYYY) होगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख