return to news
  1. EPFO 3.0 को लेकर आया नया अपडेट, TCS, Wipro और Infosys जैसी दिग्गज IT कंपनियों को मिली अहम जिम्मेदारी

पर्सनल फाइनेंस

EPFO 3.0 को लेकर आया नया अपडेट, TCS, Wipro और Infosys जैसी दिग्गज IT कंपनियों को मिली अहम जिम्मेदारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 13, 2025, 15:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) ने EPFP 3.0 प्लैटफॉर्म के इम्प्लिमेंटेशन, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए सिलेक्शन प्रोसेस के अगले स्टेज में भाग लेने के लिए तीन भारतीय आईटी कंपनियों, टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो को चुना है।

EPFO 3.0

ईपीएफओ 3.0 को लेकर आया नया अपडेट

Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) ने EPFP 3.0 प्लैटफॉर्म के इम्प्लिमेंटेशन, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए सिलेक्शन प्रोसेस के अगले स्टेज में भाग लेने के लिए तीन भारतीय आईटी कंपनियों, टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो को चुना है। ईपीएफओ ने 16 जून को एक कंपनी के सिलेक्शन के लिए Expression of Interest (ईओआई) पब्लिश की थी, जो अलग-अलग सोशल सिक्योरिटी स्कीम के मैनेजमेंट के लिए अपने आईटी प्लैटफॉर्म का इम्प्लिमेंटेशन और रखरखाव कर सके।

ईपीएफओ ने 12 अगस्त, 2025 को जारी एक सर्कुलर में कहा, ‘ईपीएफओ द्वारा 16.06.2025 को पब्लिश किए गए ईओआई के बारे में, इस उद्देश्य के लिए गठित मूल्यांकन समिति ने ईओआई डॉक्यूमेंट्स में निर्दिष्ट पूर्व-योग्यता मानदंडों के अनुसार सभी सबमिशन्स की जांच की है।’ इस उद्देश्य के लिए गठित मूल्यांकन समिति ने ईओआई में उल्लिखित पात्रता मानदंडों के मुताबिक सभी सबमिशन्स की जांच की और प्रोसेस के अगले स्टेज के लिए देश की तीन तकनीकी दिग्गजों को चुना। ये कंपनियां टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस हैं। सर्कुलर में कहा गया है, ‘इस मूल्यांकन के आधार पर, निम्नलिखित एजेंसियां पूर्व-योग्यता आवश्यकताओं के अनुसार योग्य पाई गई हैं और उन्हें खरीद प्रक्रिया (प्रोक्योरमेंट प्रोसेस) के अगले स्टेज में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है, इंफोसिस लिमिटेड, टीसीएस लिमिटेड और विप्रो लिमिटेड।’ इसमें आगे कहा गया है, ‘प्रोक्योरमेंट प्रोसेस में शॉर्टलिस्टिंग एक एडमिनिस्ट्रेटिव कदम है और इससे कोई कानूनी या कॉन्ट्रैक्चुअल अधिकार नहीं मिलते।’

EPFO 3.0

ईपीएफओ का अपडेटेड वर्जन यूजर्स को एक उन्नत आईटी प्लैटफॉर्म तक पहुंच देगा, जो निर्बाध और सरलीकृत सर्विसेज देता है। ईपीएफओ 3.0 के तहत प्लैटफॉर्म में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेंगे-

कुशल प्रोसेसिंग: पीएफ निकाय ने ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की शुरुआत करके अपने सदस्यों के लिए क्लेम प्रोसेसिंग को तेज बना दिया है, जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के दावों का ऑटो सेटलमेंट हो जाएगा। कुल मिलाकर, अपडेटेड सिस्टम के तहत ईपीएफओ सर्विसेज को और अधिक कुशल बनाया गया है।
एटीएम निकासी: ईपीएफओ 3.0 के तहत, लाभार्थी बैंक निकासी की तरह ही, अपने क्लेम के निपटारे के बाद एटीएम के जरिए फंड निकाल सकेंगे।
डिजिटल सर्विसेज: ईपीएफओ यूजर ऑनलाइन अकाउंट डिटेल्स सुधार सहित कई डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। सब्सक्राइबर डीटेल्स डिजिटल सुधार के लिए उपलब्ध होंगे, जिससे प्रोसेस सुव्यवस्थित होगा।
ओटीपी-बेस्ड प्रमाणीकरण: लाभार्थी ओटीपी-बेस्ड वेरिफिकेशन के जरिए से भी अकाउंट डीटेल्स अपडेट कर सकेंगे, जिससे लंबे और समय लेने वाले फॉर्म की जरूरत खत्म हो जाएगी।

ईपीएफओ 3.0 के तहत कई अन्य सुधार भी होंगे, जिनमें केंद्रीकृत पेंशन भुगतान सिस्टम शामिल है, जिससे ईपीएस 1995 पेंशनभोगियों को देश भर में किसी भी बैंक से अपने फंड तक पहुंचने में मदद मिलेगी और एक उन्नत शिकायत निवारण तंत्र होगा, जिसके परिणामस्वरूप सदस्यों की चिंताओं का तेजी से समाधान होगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।