return to news
  1. New rules from November: बैंकिंग, आधार और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ सकता है असर

पर्सनल फाइनेंस

New rules from November: बैंकिंग, आधार और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ सकता है असर

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 31, 2025, 17:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

New rules from November: सभी केंद्र और राज्य सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को अपनी एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक जमा करनी होगी ताकि पेंशन का भुगतान बिना रुकावट जारी रहे। यह सर्टिफिकेट बैंक शाखा में जाकर या जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है।

New rules from November

New rules from November: 1 नवंबर 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नॉमिनेशन नियम लागू हो जाएंगे।

New rules from November: अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और 1 नवंबर 2025 से कई नए नियम लागू होने वाले हैं। इन नियमों का असर सीधे बैंक कस्टमर्स, पेंशनर्स और कार्डहोल्डर्स की जेब पर पड़ सकता है। इनमें नॉमिनेशन से जुड़े नए नियम, लॉकर चार्ज में बदलाव, आधार अपडेट फीस में बदलाव और पेंशन से जुड़े प्रावधानों की समयसीमा बढ़ाना जैसे बदलाव शामिल हैं। यहां हमने बताया है कि नवंबर से कौन से नियम बदल रहे हैं और उनका आप पर क्या असर पड़ेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

1. RBI के नए नॉमिनेशन नियम

1 नवंबर 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नॉमिनेशन नियम लागू हो जाएंगे। अब सभी बैंक चाहे वो सरकारी, ग्रामीण या कोऑपरेटिव हों, ग्राहकों को खाते में नॉमिनेशन की सुविधा देंगे और तीन कार्यदिवस के भीतर उसका लिखित प्रमाण भी देंगे। ग्राहक अब एक खाते में चार तक नॉमिनी जोड़ सकते हैं और हर एक को अलग-अलग प्रतिशत हिस्सेदारी दे सकते हैं। लॉकर और सेफ कस्टडी आइटम्स के लिए केवल क्रमिक (successive) नॉमिनेशन की अनुमति होगी। इससे दावों के निपटान में पारदर्शिता बढ़ेगी।

2. पेंशनर्स के लिए जरूरी लाइफ सर्टिफिकेट

सभी केंद्र और राज्य सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को अपनी एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक जमा करनी होगी ताकि पेंशन का भुगतान बिना रुकावट जारी रहे। यह सर्टिफिकेट बैंक शाखा में जाकर या जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है। समय पर सर्टिफिकेट न देने पर पेंशन रुक सकती है या देर से आ सकती है।

3. SBI कार्ड के नए शुल्क

1 नवंबर से SBI Card शिक्षा से जुड़े पेमेंट्स पर और ₹1000 से अधिक वॉलेट लोड करने पर 1% ट्रांजेक्शन फीस लेगा। हालांकि, अगर भुगतान सीधे स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या उनके POS मशीन से किया गया तो यह शुल्क नहीं लगेगा।

4. UPS की अंतिम तारीख बढ़ी

सरकार ने पात्र कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम में शामिल होने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 कर दी है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कई लोगों ने नई स्कीम के नियमों, टैक्स छूट और रिटायरमेंट बेनेफिट्स को समझने के लिए अधिक समय मांगा था। अब PFRDA (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) को सिस्टम अपडेट करने और जरूरी निर्देश जारी करने को कहा गया है।

6. PNB के लॉकर चार्ज में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) नवंबर में अपने लॉकर किराए की दरों में बदलाव करने जा रहा है। नए रेट लॉकर के साइज और ग्राहक की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होंगे। ये दरें नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिन बाद से लागू होंगी।

6. आधार अपडेट के शुल्क में बदलाव

UIDAI ने बच्चों के लिए आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट को एक साल तक मुफ्त कर दिया है। यानी अब ₹125 का शुल्क नहीं लगेगा। वयस्कों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर जैसी डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करने का शुल्क ₹75 रखा गया है, जबकि बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क ₹125 रहेगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख