return to news
  1. सितंबर में Mutual Funds पर निवेशकों ने बरसाया पैसा, स्मॉल-कैप और फ्लेक्सी-कैप का दिखा जलवा

पर्सनल फाइनेंस

सितंबर में Mutual Funds पर निवेशकों ने बरसाया पैसा, स्मॉल-कैप और फ्लेक्सी-कैप का दिखा जलवा

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 10, 2025, 14:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सितंबर 2025 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जोरदार तेजी आई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, महीने में ₹43,146.32 करोड़ का शुद्ध निवेश हुआ । इससे इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर ₹77.77 लाख करोड़ हो गया ।

mutual-fund-investment-report-september-2025

AUM ₹77.77 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

AMFI Data September 2025: भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए सितंबर 2025 का महीना बेहद शानदार साबित हुआ है। निवेशकों के मजबूत भरोसे के दम पर इंडस्ट्री ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड योजनाओं में ₹43,146.32 करोड़ का शुद्ध प्रवाह (Net Inflow) दर्ज किया गया । इस भारी निवेश के चलते उद्योग का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर ₹77,77,801.70 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया ।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इक्विटी स्कीम्स में निवेशकों का भरोसा कायम

रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों का रुझान एक बार फिर इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम्स की तरफ सबसे ज्यादा रहा। ग्रोथ/इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम्स में कुल ₹30,421.69 करोड़ का शुद्ध निवेश आया ।

  • फ्लेक्सी-कैप फंड्स (Flexi Cap Funds): इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा ₹7,029.26 करोड़ का नेट इनफ्लो हुआ ।
  • मिड-कैप फंड्स (Mid Cap Funds): मिड-कैप स्कीम्स ने ₹5,085.40 करोड़ का शुद्ध निवेश आकर्षित किया ।
  • स्मॉल-कैप फंड्स (Small Cap Funds): छोटे शेयरों में निवेश करने वाली इन योजनाओं में भी ₹4,362.91 करोड़ का जोरदार निवेश हुआ ।
  • सेक्टरल/थीमैटिक फंड्स (Sectoral/Thematic Funds): इस कैटेगरी में भी ₹1,220.89 करोड़ का इनफ्लो देखा गया ।

डेट फंड्स का कैसा रहा परफॉर्मेंस?

इनकम/डेट ओरिएंटेड स्कीम्स में कुल मिलाकर ₹1,01,977.26 करोड़ का भारी नेट इनफ्लो देखने को मिला । हालांकि, यह आंकड़ा मुख्य रूप से मनी मार्केट फंड्स में हुए ₹1,17,727.83 करोड़ के बड़े निवेश के कारण है । दूसरी ओर, लिक्विड फंड्स (Liquid Fund) से निवेशकों ने दूरी बनाई और इस कैटेगरी से ₹66,042.32 करोड़ की शुद्ध निकासी हुई । यह इंगित करता है कि निवेशक छोटी अवधि के बजाय मध्यम अवधि के डेट विकल्पों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

नए फंड्स ने भी बाजार से जुटाई बड़ी रकम

सितंबर के महीने में नई स्कीम्स (NFOs) को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। महीने के दौरान कुल 9 नई ओपन-एंडेड स्कीम्स लॉन्च की गईं, जिन्होंने मिलकर ₹1,959 करोड़ की राशि जुटाई । इनमें 4 इंडेक्स फंड, 2 अन्य ईटीएफ, 1 गोल्ड ईटीएफ, 1 सेक्टोरल/थीमैटिक फंड और 1 मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड शामिल थे । सबसे ज्यादा ₹886 करोड़ इंडेक्स फंड्स के जरिए जुटाए गए ।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख