पर्सनल फाइनेंस
5 min read | अपडेटेड May 29, 2025, 17:20 IST
सारांश
10 Must Have Insurance Cover: बीमा पॉलिसी एक ऐसा टूल होता है जो हमें भविष्य के लिए आर्थिक रूप से निश्चिंत कर सकता है। चाहे चोरी का डर हो या सेहत का, बीमा कवर होने से हम आज के पलों को ज्यादा राहत के साथ बिता सकते हैं और अचानक जरूरत पड़ने पर हमें या हमारे अपनों को पैसों के बोझ का सामना नहीं करना होता।
बीमा सिर्फ बचत नहीं, अपने और अपनों के भविष्य को आर्थिक रूप से निश्चिंत करने के लिए एक बेहतरीन जरिया है।
पुरानी टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime) के तहत बीमा राशि पर टैक्स में छूट मिल जाती थी। इससे ना सिर्फ यह भविष्य की सुरक्षा बल्कि टैक्स सेविंग्स का ऑप्शन भी था। हालांकि, नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) में यह प्रावधान नहीं है। ऐसे में बीमा प्लान की सुरक्षा के लिहाज से अहमियत लोगों को नए तरीके से पता चल रही है।
यूं तो आज लोग अपने बालों, नाखून को नुकसान से बचाने से लेकर एलियन किडनैपिंग जैसे खतरों का सामने करने तक के लिए बीमा करा रहे हैं, यहां एक नजर डालते हैं ऐसे 10 बीमा कवर पर जो आज के दौर में कराना सबसे जरूरी है-
टेक्नॉलजी के बढ़ते विस्तार के साथ साइबर अटैक और डेटा ब्रीच जैसी घटनाएं होने पर अपने बिजनेस या संगठन को आर्थिक संकट से बचाने के लिए साइबर बीमा काम आ सकता है। साइबर हमले होने पर डेटा रिकवरी, कस्टमर्स को मुआवजे या आमदनी को होने वाले नुकसान के ऊपर बीमा कवर लिया जा सकता है।
अगर किसी तरह की दिव्यांगता के चलते कमाई करने की क्षमता चली जाती है, खासकर लंबे वक्त के लिए, तो यह बीमा कवर फायदेमंद होता है। इससे पीड़ित परिवार के दूसरे सदस्यों को रोजगार के दूसरे मौके तलाशने का वक्त मिल जाता है।
किसी ट्रिप के टिकट कैंसल हो गए हों, या अचानक सेहत से जुड़ी कोई मुश्किल खड़ी हो गई हो, यहां तक कि किसी अनजान जगह सामान खो गया हो, तो ट्रैवल बीमा आपकी चिंता को काफी कम कर सकता है। कई सारी पॉलिसी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल को कवर करती हैं जिससे आप निश्चिंत होकर घूम सकते हैं।
अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है। इसके तहत एक ही बीमा पॉलिसी के अंदर परिवार के कई सदस्य शामिल होते हैं और सबके लिए अलग-अलग पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं पड़ती जिससे पॉलिसी की कीमत कुछ कम पड़ती है।
दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क हादसे भारत में होते हैं और इनमें सबसे ज्यादा जानें और गंभीर चोट की घटनाएं भी भारत की ही होती हैं। मोटर बीमा होने से ऐक्सिडेंट से लेकर चोरी या गाड़ी को कोई नुकसान होने पर कवर मिल जाता है जिससे आप निश्चिंत होकर अपनी गाड़ी चला सकते हैं।
इंसान अपनी मेहनत की कमाई जोड़कर अपने सपनों का घर बनाता है और इस सपने को किसी प्राकृतिक आपदा या अप्रिय घटना से बचाने के लिए बीमा बहुत जरूरी है। अलग-अलग पॉलिसी के तहत घर को होने वाले नुकसान से लेकर चोरी तक की घटना पर बीमा कवर मिलता है।
भारत में टर्म बीमा काफी प्रचलित है। यह कुछ वक्त के लिए लिया जाता है और इस अवधि के दौरान अगर बीमाधारक की जान जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय कवर मिल जाता है। क्योंकि ये कुछ वक्त के लिए होते हैं, इन्हें किफायती तरीका समझा जाता है। हालांकि, टर्म खत्म होने तक अगर बीमाधारक जीवित रहता है तो कोई पेआउट नहीं मिलता।
60 साल की उम्र से ज्यादा के वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें और उनके आधार पर जरूरतें काफी अलग होती हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटलाइजेशन, गंभीर बीमारी और अब कोरोना वायरस तक के ट्रीटमेंट का कवर मिलता है। इसमें पॉलिसी के पहले से बीमारी का सामने कर रहे वरिष्ठ नागरिकों को भी कवर मिलता है।
बदलते लाइफस्टाइल से लेकर कोरोना वायरस जैसी नई बीमारियों, बढ़ते प्रदूषण के खतरों के कारण सेहत के ऊपर कई संकट पैदा हो रहे हैं। ऐसे में अचानक इलाज की जरूरत पड़ने पर पैसों का बोझ आड़े ना आए, इसलिए स्वास्थ्य बीमा बेहद जरूरी है। मेडिकल, सर्जिकल ट्रीटमेंट, हॉस्पिटलाइजेशन जैसी सर्विसेज बिना चिंता किए ली जा सकती हैं।
इसमें कैशलेस ट्रीटमेंट का ऑप्शन भी मिलता है जहां पॉलिसीधारक को कोई पेमेंट नहीं करना होता और दूसरा ऑप्शन भी होता है जिसमें एक बार पेमेंट कर देने के बाद बिल के बराबर राशि पॉलिसीधारक को मिल जाती है।
भारत में सबसे ज्यादा जीवन बीमा कराया जाता है। यहां तक कि देश में जीवन बीमा की ग्रोथ ग्लोबल ऐवरेज से कहीं ज्यादा है। ज्यादातर लोग अपने जाने के बाद अपने परिवार को किसी वित्तीय संकट से बचाने के लिए जीवन बीमा लेते हैं। टर्म बीमा इसी का एक प्रकार है।
पुरानी टैक्स तहत जीवन बीमा पॉलिसी पर आयकर कानून के सेक्शन 80 के तहत टैक्स में छूट मिलती थी जिससे इसे सेविंग्स का एक बेहतरीन ऑप्शन समझा जाता था। हालांकि, अब नई टैक्स व्यवस्था के तहत ऐसा प्रावधान नहीं है लेकिन परिवार के भविष्य के लिए इसकी अहमियत बरकरार है।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।