return to news
  1. PM Vishwakarma: बिना गारंटी मिलेगा ₹3 लाख का लोन, जानें फायदे और कैसे करें अप्लाई

पर्सनल फाइनेंस

PM Vishwakarma: बिना गारंटी मिलेगा ₹3 लाख का लोन, जानें फायदे और कैसे करें अप्लाई

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 05, 2024, 11:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) से कोई भी स्किलफुल व्यक्ति अपने बिजनेस के लिए कम ब्याज में लोन ले सकता है और इसे अपने काम में लगा सकता है। पीएम विश्वकर्मा योजना आखिर है क्या, इसके लिए कौन से लोग अप्लाई कर सकते हैं और इसे किस तरह से अप्लाई किया जा सकता है, हम आपको बताते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे

पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे

केंद्र सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिसका फायदा गरीब परिवार उठा सकते हैं। इस स्कीम में कम ब्याज पर बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। अगर आपके पास स्किल है, लेकिन अपना बिजनेस शुरू करने का पैसा नहीं है, तो आप इस योजना के जरिए लोन लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

यह योजना 17 सितंबर 2024 को शुरू की गई। pmvishwakarma.gov.in के मुताबिक इस योजना में 23 लाख से ज्यादा लोगों सफलतापूर्व अपना नाम रजिस्टर कराया है। लोन देने के साथ-साथ इस योजना के तहत 15000 रुपये आर्थिक मदद भी दी जाती है।

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?

पीएम विश्वकर्मा योजना में कुल 18 ट्रडिशनल स्किल्स वाले लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें सुनार, लोहार, नाई, चमड़े का काम करने वाले लोग, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों को शामिल किया गया है। इस योजना का मुख्य मकसद है कि गांव और शहर में कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिले। इस योजना के तहत तीन लाख तक का लोन बिना गारंटी के पांच फीसदी ब्याज पर मिल सकता है।

लोन के लिए कैसे करें अप्लाई

अगर आपके अंदर स्किल है, लेकिन अपना काम शुरू करने के लिए या उसे बढ़ाने के लिए पैसा नहीं है, तो ऐसे में यह योजना आपके काम आ सकती है। इसमें तीन लाख रुपये का कुल लोन दिया जाता है, लेकिन यह एक बार में नहीं मिलता है, बल्कि दो स्टेप में दिया जाता है। एक लाख रुपये का लोन पहले अपना बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है, फिर बाकी दो लाख रुपये का लोन उस बिजनेस को बढ़ाने के लिए मिलता है। यह लोन पांच फीसदी ब्याज पर दिया जाता है।

15,000 रुपये की मिलती है मदद भी

इस योजना के अंतर्गत 18 ट्रेड में लोगों को स्किल सिखाने और उनकी स्किल्स को बेहतर करने के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसमें आपको 5000 रुपये प्रतिदिन स्टायपिंड मिलता है। इसमें रजिस्टर कराने वालों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इंसेंटिव दिया जाता है।

कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई

भारतीय नागरिक होना इसके लिए अनिवार्य है, इसके अलावा जिन 18 ट्रेड को इसमें शामिल किया गया है, अप्लाई करने के लिए आपका उनमें से एक से संबंधित होना अनिवार्य है। अप्लाई करने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा या 50 साल से कम होनी चाहिए। इसके अलावा जिस ट्रेड से आप जुड़े हों, उससे संबंधित सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस योजना में 140 जातियों को शामिल किया गया है, उनमें से किसी एक से संबंधित होना चाहिए।

क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और वैलिड मोबाइल नंबर अपने साथ रखना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाएं
  • होम पेज पर आपको PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana दिखेगा
  • यहां पर ही आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें
  • अब मांगी गई जानकारी देकर आपको अपना नाम रजिस्टर कराना होगा
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ें और मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भरें
  • भरे गए फॉर्म के साथ जो डॉक्यूमेंट्स आपसे मांगे गए हों, उनको स्कैन करके अपलोड कर दें
  • सारी जानकारियों को एक बार फिर से अच्छी तरह से देख लें और फिर फॉर्म सबमिट कर दें

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख