पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड December 26, 2024, 13:27 IST
सारांश
EPFO Aadhar Linking: साल 2023-24 के बजट में लाई गई Employment Linked Incentive Scheme के तहत सरकार ने साल में 2 करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया है। ये नौकरियां फॉर्मल सेक्टर में दी जानी हैं।
UAN ऐक्टिवेशन से EPFO की सेवाओं का ऑनलाइन ले सकते हैं लाभ
केंद्रीय बजट 2024-25 के तहत रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive, ELI Scheme) का फायदा उठाने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ऐक्टिवेशन और बैंक अकाउंट की आधार से लिंकिंग करना जरूरी है। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने आखिरी तारीख बढ़ा दी है।
साल 2023-24 के बजट में लाई गई ELI योजना के तहत सरकार ने साल में 2 करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया है। ये नौकरियां फॉर्मल सेक्टर में दी जानी हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने EPFO को निर्देश दिए थे कि UAN को ऐक्टिवेट किया जाए और बैंक अकाउंट आधार से लिंक किए जाएं ताकि सरकार की अलग-अलग योजनाओं- जैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर- का पूरा फायदा कर्मचारियों को मिल सके।
UAN 12 अंकों का एक नंबर होता है जो EPFO अपने सदस्यों को जारी करता है। EPFO की सेवाओं का ऑनलाइन फायदा लेने के लिए UAN का ऐक्टिवेशन जरूरी होता है। इससे कर्मचारी EPFO की डिजिटल सेवा, जैसे प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना, पासबुक देखना, विदड्रॉअल और अडवांस के लिए क्लेम दाखिल करना और क्लेम ट्रैक करना जैसी सेवाएं ले सकते हैं।
पहले ऐक्टिवेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी जिसे बढ़ाकर 15 दिसंबर किया गया। अब एक बार फिर डेडलाइन को 15 जनवरी, 2025 कर दिया गया है। कंपनियां/संगठन पहले अपने नए कर्मचारियों के UAN ऐक्टिवेट और आधार लिंक करेंगे और फिर पुराने कर्मचारियों के। आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने से EPFO की ओर से जारी राशि सीधे बैंक अकाउंट में चली जाती है।
-EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं।
-'जरूरी लिंक्स' में 'ऐक्टिवेट UAN' पर क्लिक करें।
-अपना UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें।
-आधार OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
-इसके बाद एक ऑथराइजेशन PIN और मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें।
-ऐक्टिवेट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा। उसकी मदद से भविष्य में ऑनलाइन सेवाओं के लिए लॉग इन कर सकते हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख