return to news
  1. LIC Smart Pension Plan: सिर्फ एक बार प्रीमियम भरा और छुट्टी, मिलेंगे कई बेनिफिट, डीटेल्स यहां

पर्सनल फाइनेंस

LIC Smart Pension Plan: सिर्फ एक बार प्रीमियम भरा और छुट्टी, मिलेंगे कई बेनिफिट, डीटेल्स यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 10:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

LIC Smart Pension Plan: सिंगल प्रीमियम बीमा एक ऐसा जीवन बीमा प्लान होता है जिसमें एक ही बार में पूरे प्रीमियम का भुगतान कर दिया जाता है और पॉलिसी को मच्योरिटी तक चलाया जाता है।

शेयर सूची

LICI
--
एक ही बार में देना होगा पूरा प्रीमियम।

एक ही बार में देना होगा पूरा प्रीमियम।

सरकारी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation (LIC) ने मंगलवार को एक खास पेंशन प्लान लॉन्च किया है। यह सिंगल प्रीमियम स्मार्ट पेंशन प्लान एक व्यक्ति के साथ ही संयुक्त रूप से पेंशन के लिए कई तरह के ऑप्शन देता है। संयुक्त प्लान के तहत दो लोग आते हैं, और व्यक्तिगत प्लान में सिर्फ एक।

इस स्मार्ट पेंशन प्लान को वित्तीय सेवा एम नागराजू और LIC के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने इस योजना को पेश किया। इस मौके पर वित्त मंत्रालय और LIC के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

क्या है प्लान?

LIC ने इस प्लान के बारे में जानकारी दी है कि जॉइंट लाइव ऐन्युटी (Joint Life annuity) एक परिवार के किन्हीं दो लोगों के बीच- जैसे ग्रैंडपेरंट, पेरंट, बच्चे, पोते-पोती, या पति-पत्नी, भाई-बहन, सास-ससुर के बीच लिया जा सकता है।

सिंगल प्रीमियम बीमा एक ऐसा जीवन बीमा प्लान होता है जिसमें एक ही बार में पूरे प्रीमियम का भुगतान कर दिया जाता है और पॉलिसी को मच्योरिटी तक चलाया जाता है।

LIC ने बताया है कि पॉलिसी के टर्म्स के आधार पर प्लान से आधे या पूरे पैसे निकालने के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी खरीद के लिए न्यूनतम कीमत ₹1,00,000 है। ज्यादा बड़ी खरीद के लिए प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे। इसके अलावा ऐन्युटी पेमेंट सालाना, साल में दो बार, 6 और 3 महीने पर किए जा सकते हैं।

नहीं मिलेंगे बोनस जैसे बेनिफिट

LIC ने अपने प्रॉडक्ट ब्रोशर में बताया है कि यह एक नॉन-पार प्रॉडक्ट है जिसके तहत मृत्यु होने या बचने पर भी फिक्स बेनिफिट्स की गारंटी है। यह पहले से चुने गए ऐन्युटी ऑप्शन पर निर्भर करेगा। इसलिए इस पॉलिसी में बोनस, सर्प्लस में हिस्से जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे।

इस प्लान को ऑफलाइन किसी एजेंट के जरिए खरीदा जा सकता है, जैसे पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन्स- जीवन बीमा (POSP-LI) और कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर्स (CPSC-SPV)। इसके अलावा सीधे ऑनलाइन LIC की वेबसाइट www.licindia.in पर भी खरीदा जा सकता है।

रिस्क कम, रिटर्न की गारंटी

ऐन्युटी एक कस्टमर और बीमा कंपनी के बीच किया गया एक कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसके कॉन्ट्रैक्ट के तहत बीमा कंपनी को अपने कस्टमर को तुरंत या भविष्य में भुगतान देना होता है।

वहीं, पॉलिसी बाजार के मुताबिक नॉन-लिंक और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान्स के तहत बीमा कंपनी को मिलने वाले प्रॉफिट या डिविडेंड में कोई हिस्सा नहीं होता है। इनके तहत रिस्क कम होता है और रिटर्न्स की गारंटी होती है। ऐन्युटी की दरें सभी विकल्पों में पॉलिसी के शुरू होने के पहले ही गारंटी कर दी जाती हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख