return to news
  1. Key changes in October 2025: NPS से रेलवे टिकट बुकिंग और चेक क्लियरिंग तक, अक्टूबर में बदलने वाले हैं कई अहम नियम

पर्सनल फाइनेंस

Key changes in October 2025: NPS से रेलवे टिकट बुकिंग और चेक क्लियरिंग तक, अक्टूबर में बदलने वाले हैं कई अहम नियम

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 09:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RBI अब बैच सिस्टम की जगह Continuous Cheque Clearing शुरू करने जा रहा है। 4 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी और जनवरी 2026 तक इसे दो चरणों में पूरी तरह लागू किया जाएगा। यहां हमने 1 अक्टूबर से होने वाले बदलावों के बारे में बताया है।

Key changes in October

Key changes in October 2025: बदलावों में बैंकिंग चार्जेस से लेकर पेंशन नियमों जैसी अहम चीजें शामिल हैं।

Key changes in October 2025: सितंबर का महीना खत्म होने ही वाला है। इसके बाद 1 अक्टूबर से NPS से लेकर RBI चेक क्लियरिंग और रेलवे तक कई अहम बदलाव होंगे। इन फाइनेंशियल और रेगुलेटरी बदलावों की जानकारी आपको होनी चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो। इन बदलावों में बैंकिंग चार्जेस से लेकर पेंशन नियमों और रेलवे टिकट गाइडलाइन जैसी अहम चीजें भी शामिल हैं। यहां हमने विस्तार से बताया है कि 1 अक्टूबर से क्या क्या बदलने वाला है।

HDFC Bank के इम्पीरिया ग्राहकों के लिए नए नियम

HDFC बैंक ने अपने Imperia Programme ग्राहकों के लिए नई शर्तें तय की हैं। 30 जून 2025 तक जुड़ने वाले ग्राहकों को अब टोटल रिलेशनशिप वैल्यू (TRV) के नए मानदंड पूरे करने होंगे, तभी प्रीमियम बैंकिंग सुविधाएं जारी रहेंगी।

अब होगी लगातार चेक क्लियरिंग

RBI अब बैच सिस्टम की जगह Continuous Cheque Clearing शुरू करने जा रहा है। 4 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी और जनवरी 2026 तक इसे दो चरणों में पूरी तरह लागू किया जाएगा।

PNB में लॉकर और सर्विस चार्ज बढ़े

PNB के ग्राहकों को 1 अक्टूबर से लॉकर, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फेल होने और नॉमिनेशन बदलने जैसी सेवाओं पर ज्यादा शुल्क देना होगा।

रेलवे में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए सख्त नियम

IRCTC अब आधार बेस्ड नए नियम लागू करेगा। सामान्य टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते समय आधार जरूरी होगा, ताकि दलालों और फर्जी एजेंटों पर रोक लग सके।

YES Bank में सैलरी अकाउंटहोल्डर्स के लिए नए चार्ज

YES Bank के सैलरी अकाउंट होल्डर्स को अब ATM निकासी, कैश ट्रांजेक्शन, डेबिट कार्ड चार्ज और बाउंस चेक पर ज्यादा फीस देनी होगी।

स्पीड पोस्ट महंगा होगा

India Post ने स्पीड पोस्ट के रेट बढ़ा दिए हैं। साथ ही अब OTP आधारित डिलीवरी सिस्टम लागू होगा, यानी पार्सल सिर्फ रिसीवर वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा।

NPS में पेंशन चार्ज और इक्विटी निवेश में बदलाव

PFRDA ने NPS और संबंधित योजनाओं के लिए नई फीस तय की है। साथ ही, अब गैर-सरकारी ग्राहक अपने निवेश का 100% तक शेयर बाजार (Equity) में लगा सकेंगे।

NPS vs UPS में आखिरी तारीख

सरकारी कर्मचारियों के पास 30 सितंबर 2025 तक का समय है NPS (National Pension System) और UPS (Unified Pension Scheme) के बीच बदलाव करने का। इसके बाद ट्रांजिशन की सुविधा नहीं मिलेगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख