return to news
  1. Jio BlackRock AMC ने 5 इंडेक्स फंड्स के लिए लॉन्च किया NFO, क्या है इनमें खास और कैसे कर सकते हैं निवेश?

पर्सनल फाइनेंस

Jio BlackRock AMC ने 5 इंडेक्स फंड्स के लिए लॉन्च किया NFO, क्या है इनमें खास और कैसे कर सकते हैं निवेश?

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 05, 2025, 15:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Jio BlackRock AMC: इन फंड्स में पहली बार निवेश करने वाले और अनुभवी निवेशक, दोनों ही निवेश कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये फंड्स सस्ते और आसान निवेश विकल्प हैं, जो किसी भी निवेशक के पोर्टफोलियो को बनाना या बढ़ाना आसान बनाते हैं।

Jio BlackRock

Jio BlackRock एसेट मैनेजमेंट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक का ज्वाइंट वेंचर है।

Jio BlackRock एसेट मैनेजमेंट ने न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) का ऐलान किया है। AMC ने NFO के माध्यम से पांच इंडेक्स फंडों के लॉन्च की घोषणा की है। यह NFO मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को शुरू होगा और मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को बंद होगा। बता दें कि जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक का ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें दोनों की 50:50 हिस्सेदारी है।

Jio BlackRock ने NFO पर क्या कहा?

कंपनी ने इस लॉन्च पर कहा, "यह भारतीय निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन, कॉस्ट एफिशिएंसी, रिलायबिलिटी, पारदर्शिता और डिजिटल रूप से सशक्त इनवेस्टमेंट सॉल्यूशन प्रदान करने के संगठन के मिशन में एक अहम क्षण है।"

JioBlackRock एसेट मैनेजमेंट के MD और CEO सिड स्वामीनाथन के अनुसार, ये फंड इस क्षेत्र में BlackRock के दशकों पुराने अनुभव का लाभ उठाएंगे और "निवेश यात्रा के सभी चरणों में निवेशकों की पूरी रेंज" की सेवा करेंगे।

ये रहे 5 इंडेक्स फंड

1. JioBlackRock Nifty 50 Index Fund

यह फंड भारत की 50 सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली कंपनियों में निवेश करता है। इन कंपनियों का चयन उनके मार्केट कैप के आधार पर होता है।

2. JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund

यह फंड उन 50 कंपनियों में निवेश करता है जो Nifty 50 के बाद आती हैं यानी भविष्य के संभावित लार्ज कैप लीडर्स।

3. JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund

यह फंड भारत की 150 मिड-साइज कंपनियों में निवेश करता है, जो तेजी से बढ़ रही हैं। इससे मिडकैप सेक्टर की ग्रोथ का फायदा मिल सकता है।

4. JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund

यह फंड छोटे स्तर की 250 उभरती हुई कंपनियों में निवेश करता है। इसमें जोखिम थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

5. JioBlackRock Nifty 8-13 Year Government Securities (G-Sec) Index Fund

यह फंड भारत सरकार की 8 से 13 साल की अवधि वाली बांड्स (सरकारी सिक्योरिटीज) में निवेश करता है, जिससे पोर्टफोलियो में स्थिरता और सुरक्षा आती है।

कैसे कर सकते हैं निवेश?

इन फंड्स में पहली बार निवेश करने वाले और अनुभवी निवेशक, दोनों ही निवेश कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये फंड्स सस्ते और आसान निवेश विकल्प हैं, जो किसी भी निवेशक के पोर्टफोलियो को बनाना या बढ़ाना आसान बनाते हैं। आप पूरे भारत में कहीं से भी इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं।

आप इनमें JioFinance ऐप, Dhan, Groww, INDmoney, Kuvera, Paytm, और Zerodha जैसे निवेश ऐप्स/वेबसाइट्स के जरिए निवेश कर सकते हैं। आप किसी भी SEBI द्वारा रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार (RIA) की मदद से भी निवेश कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।