return to news
  1. ITR Filing Date Extended: लास्ट डेट से ठीक 12 मिनट पहले आईटी डिपार्टमेंट ने कर दी घोषणा, टैक्सपेयर्स को मिली राहत

पर्सनल फाइनेंस

ITR Filing Date Extended: लास्ट डेट से ठीक 12 मिनट पहले आईटी डिपार्टमेंट ने कर दी घोषणा, टैक्सपेयर्स को मिली राहत

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 16, 2025, 07:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए ITR फाइलिंग की डेडलाइन 15 सितंबर से बढ़ा दी है। AY 2025-26 की रिटर्न अब एक दिन और भरी जा सकेगी। विभाग ने बताया कि पोर्टल पर जरूरी अपडेट्स की वजह से यह फैसला लिया गया है।

ITR deadline

ITR: टैक्सपेयर्स आज फाइल कर सकते हैं रिटर्न

ITR Filing Date Extended: टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख को एक दिन और बढ़ा दिया है। अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एवाई 2025-26 की रिटर्न भरने की नई डेडलाइन 15 सितंबर की जगह 16 सितंबर 2025 होगी।

दरअसल, पहले ITR फाइलिंग की डेडलाइन 31 जुलाई तय थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से विभाग ने टैक्सपेयर्स को एक और दिन की मोहलत दी है। इसका मतलब है कि जिन लोगों ने अब तक रिटर्न नहीं भरी है, वे 16 सितंबर तक इसे जमा कर सकते हैं। आईटी डिपार्टमेंट ने रात को 11 बजकर 48 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

CBDT के अनुसार, ई-फाइलिंग पोर्टल पर जरूरी बदलाव और तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं। इसके चलते पोर्टल 16 सितंबर को रात 12 बजे से सुबह 2:30 बजे तक मेंटेनेंस मोड में रहेगा। टैक्सपेयर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह अतिरिक्त समय दिया गया है।

किसे मिलेगा फायदा?

इस निर्णय से उन लाखों टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी, जो किसी वजह से 15 सितंबर तक रिटर्न नहीं भर पाए थे। अतिरिक्त समय मिलने से लोग बिना पेनाल्टी चुकाए समय पर अपनी ITR फाइल कर सकेंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि आखिरी वक्त का इंतजार करने के बजाय टैक्सपेयर्स को तुरंत अपनी ITR फाइल कर देनी चाहिए। ऐसा करने से न केवल तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सकता है, बल्कि पोर्टल पर लोड बढ़ने के कारण होने वाली देरी से भी निजात मिलती है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।