return to news
  1. इनकम टैक्स रिफंड में 2013-14 से अबतक 474% की जबर्दस्त उछाल, पिछले 11 सालों में क्या कुछ बदला?

पर्सनल फाइनेंस

इनकम टैक्स रिफंड में 2013-14 से अबतक 474% की जबर्दस्त उछाल, पिछले 11 सालों में क्या कुछ बदला?

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 14, 2025, 12:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड को लेकर पिछले 11 सालों में देश में जबर्दस्त बदलाव देखने को मिला है। इनकम टैक्स रिफंड में 2013-14 से अबतक 274% का बड़ा उछाल देखने को मिला है। चलिए समझते हैं कि पिछले 11 सालों में क्या कुछ बदला है।

इनकम टैक्स रिफंड

इनकम टैक्स रिफंड में 2013-14 से अबतक 474% की जबर्दस्त उछाल

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड पिछले 11 सालों में 474% बढ़कर 2024-25 में 4.77 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह Gross tax collection यानी कि सकल कर संग्रह में 274% से अधिक की वृद्धि है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट जारी की है। साथ ही, इनकम टैक्स रिफंड जारी करने में लगने वाले दिनों की संख्या में भी 81% की कमी आई है। यह 2013 में 93 दिनों से घटकर 2024 में केवल 17 दिन रह गई है।

United Progressive Alliance (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) शासन के आखिरी साल 2013-14 तक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी रिफंड 83,008 करोड़ रुपये था। जबकि, मौजूदा National Democratic Alliance (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) शासन के 1वें साल 2024-25 के अंत तक, इनकम टैक्स रिफंड 4.77 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इस पीरियड के दौरान 474% की वृद्धि दर्शाता है। ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन यानी कि सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 2013-14 के 7.22 लाख करोड़ रुपये से 274% बढ़कर 2024-25 तक 27.03 लाख करोड़ रुपये हो गया।

साल 2013 से दाखिल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न में 133% की वृद्धि हुई है। साल 2013 में कुल 3.8 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे, जो 2024 में बढ़कर 8.89 करोड़ हो गए हैं। सूत्रों ने कहा कि टैक्स रिफंड में यह भारी वृद्धि और रिफंड जारी करने में लगने वाले दिनों में कमी कर प्रशासन में सुधार, विशेष रूप से डिजिटल बुनियादी ढांचे को अपनाने के कारण है।

भाषा इनपुट के साथ

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।